Sports News
Vinesh Phogat: विनेश फोगाट ने वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में रेपचेज़ राउंड में मौका मिलने के बाद 53kg भारवर्ग में ब्रॉन्ज मेडल जीता है.
Vinesh Phogat Wins Bronze: बेलग्रेड में चल रही वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप (World Wrestling Championships) में भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. इस चैंपियनशिप में दो मेडल जीतने वाली वह पहली भारतीय महिला पहलवान बन गई हैं. उन्होंने यहां बुधवार को ब्रॉन्ज मेडल जीता. इससे पहले साल 2019 में भी विनेश ने इस टूर्नामेंट में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया था.
विनेश इस बार टूर्नामेंट के पहले राउंड में ही मंगोलिया की खुलन बतखुयाग से हारकर फाइनल की दौड़ से बाहर हो गई थी. खुलन के फाइनल में एंट्री के बाद विनेश को रेपचेज़ राउंड में खेलने का मौका मिला और यहां उन्होंने एक के बाद एक मुकाबले जीतते हुए ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया. आखिरी मुकाबले में उन्होंने स्वीडन की एमा जोना माल्मग्रेन को 8-0 से हराया.
हाल ही में कॉमनवेल्थ में गोल्ड मेडल जीतने वाली विनेश मंगोलियाई पहलवान से हार के बाद काफी निराश थी. रेपचेज़ राउंड में उन्होंने सबसे पहले कजाख़स्तान की जुल्डिज इशिमोवा को 4-0 से हराया. इसके बाद अगले मैच में अपनी विपक्षी पहलवान अजरबैजान की लैला गुरबानोवा के चोटिल होने की वजह से उन्हें सीधे ब्रॉन्ज मेडल मैच में पहुंचने का मौका मिल गया.
आज निशा दाहिया का ब्रॉन्ज मेडल मैच
57kg भारवर्ग में सरिता मोर अपना पहला मुकाबला जीतीं लेकिन दूसरा मुकाबला हार गईं. 59kg भारवर्ग में मांसी अहलावत को क्वार्टरफाइनल में शिकस्त मिली. इन्हें रेपचेज़ राउंड में भी मौका नहीं मिल सका. 68kg भारवर्ग में निशा दाहिया गुरुवार को ब्रॉन्ज मेडल मैच में उतरेंगी. उधर, 72kg भारवर्ग में रितिका को अपने पहले राउंड में हार मिली है.