Home Sports News WI vs IND 4th T20I: India ne West Indies ko 59 run se haraya, series me 3-1 se unconquerable lead pe Rohit | भारत ने विंडीज को दी 59 रन से मात, सीरीज में 3-1 से अजेय बढ़त पर टीम रोहित

WI vs IND 4th T20I: India ne West Indies ko 59 run se haraya, series me 3-1 se unconquerable lead pe Rohit | भारत ने विंडीज को दी 59 रन से मात, सीरीज में 3-1 से अजेय बढ़त पर टीम रोहित

0

 Sports News

WI vs IND 4th T20I: इससे पहले  विंडीज के खिलाफ फ्लोडिरा  में खेले जा रहे चौथे टी20 मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबानों के सामने जीत के लिए 192 रनों का लक्ष्य रखा.

लॉउडरहिल (फ्लोरिडा): 

West Indies vs India 4th T20I Live Cricket Score Commentary: कुछ दिन पहले ही मेजबानों को तीसरा मैच हराकर पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल करने वाली टीम रोहित ने शनिवार को फ्लोरिडा में खेले गए चौथे टी20 मुकाबले में विंडीज को 59 रन से हराकर सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है.

इससे पहले  विंडीज के खिलाफ फ्लोडिरा  में खेले जा रहे चौथे टी20 मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबानों के सामने जीत के लिए 192 रनों का लक्ष्य रखा. भारत ने विंडीज के खिलाफ फ्लोडिरा  में खेले जा रहे चौथे टी20 मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबानों के सामने जीत के लिए 192 रनों का लक्ष्य रखा है. भारत को दोनों ओपनरों रोहित शर्मा (33) और सूर्यकुमार यादव (24) ने पहले विकेट के लिए 51 रन जोड़कर अच्छी शुरुआत दी. और यहां से अच्छी बात यह रही कि हर बल्लेबाज मतलब दीपक  हूडा ( 21), ऋषभ पंत (44), सैमसन (नाबाद 30) और अक्षर पटेल (नाबाद 20) ने उपयोगी योगदान दिया. इससे भारत कोटे के 20 ओवरों में 5 विकेट पर 191 के  स्कोर तक पहुंचने में सफल रहा. 

मैच में विंडीज ने देरी से हुए टॉस जीतने के बाद भारत को पहले बल्लेबाजी थमायी. बारिश के कारण टॉस में देरी हुई और मैच अपने निर्धारित समय यानी आठ बजे शुरू नहीं हो सका. भारत ने अपनी इलेवन से हार्दिक पांड्या और श्रेयस अय्यर को आराम दिया है. मैच में खेल रहीं दोनों देशों की वास्तविक XI इस प्रकार हैं: 

भारत: 1. निकोलस पूरन (कप्तान) 2. ब्रैंडन किंग 3. कायले मायर्स 4. रोवमैन पोवल 5. शिमरोन हेटमायर 6. डेवोन थॉमस (विकेटकीपर) 7. जेसन होल्डर 8. डोमिनिक ड्राकेस 9. अकील हुसैन 10. अल्जारी जोसेफ 11. ओबेड मैक्कॉय


विंडीज: 1. रोहित शर्मा (कप्तान) 2. सूर्यकुमार यादव 3. संजू सैमसन 4. ऋषभ पंत (विकेटकीपर) 5. दीपक हूडा.  6.  दिनेश कार्तिक 7. अक्षर पटेल 8. आवेश खान 9. भुवनेश्वर कुमार 10. अर्शदीप सिंह 11. रवि बिश्नोई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here