Daily News
देहरादून। मौसम विभाग ने 19 को प्रदेश के सात जिलों में अत्यंत भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। जुलाई माह का यह दूसरा रेड अलर्ट है।
मौसम विभाग के अनुसार 19 को देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चम्पावत, उधमसिंहनगर, हरिद्वार जिलों के कुछ स्थानों में भारी से बहुत भारी बारिश होने के साथ कहीं कहीं अत्यंत भारी बारिश होने की संभावना है। राज्य के शेष जिलों में भी कहीं कहीं भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। बाकी जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट है।
रेड अलर्ट के मद्देनजर संवेदनशील स्थानों पर मध्यम से बड़े भूस्खलन, चट्टान गिरने के कारण कहीं कहीं सड़कों, राजमार्गों में अवरोध, कटाव, कुछ स्थानों पर नालों और नदियों के जल स्तर में अचानक या उल्लेखनीय वृद्धि, निचले इलाकों में जल भराव होने की संभावना है। मौसम निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि लोगों को अपनी यात्राओं को सावधानी पूर्वक करने को कहा गया है।
और पढ़े starnewshindi.com/2022/07/cuet-202-first-common-university-test.html