Home Daily News Ukraine par gira Russia ka ‘ Father of all bomb’ | यूक्रेन पर गिरा रूस का ‘फादर ऑफ ऑल बॉम्ब’

Ukraine par gira Russia ka ‘ Father of all bomb’ | यूक्रेन पर गिरा रूस का ‘फादर ऑफ ऑल बॉम्ब’

0

 Daily News

होगी भारी तबाही, अमेरिकी बम से 4 गुना ज्यादा ताकतवर

यूक्रेन के खिलाफ रूस का हमला और तेज हो गया है। इस युद्ध में रूस को यूक्रेन का कड़ा प्रतिरोध झेलना पड़ रहा है। ब्रिटिश मीडिया ने आशंका जताई है कि यूक्रेन को युद्ध में जल्द घुटनों पर लाने के लिए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अपने सबसे घातक हथियारों में से एक ‘फादर ऑफ ऑल बॉम्ब’ का इस्तेमाल कर सकते हैं।

चलिए जानते हैं कि आखिर क्या है रूस का फादर ऑफ ऑल बॉम्ब? क्यों है ये बेहद खतरनाक? अमेरिका और चीन के पास इस तरह के कौन से घातक बम हैं?


क्या है रूस का फादर ऑफ ऑल बॉम्ब?

  • 1- रूस के इस बम को एविएशन थर्मोबेरिक बॉम्ब ऑफ इंक्रीज्ड पावर यानी ATBIP कहा जाता है। वैसे तो ये परमाणु बम नहीं है, लेकिन इससे भी बहुत ज्यादा तबाही होती है।
  • 2- 2007 में रूस द्वारा विकसित इस घातक बम से 44 टन TNT के बराबर धमाका हो सकता है। ये 3- बम अपने आसपास के 300 मीटर के इलाके को पूरी तरह खाक कर सकता है।
  • 4- इस बम का वजन करीब 15,560 पाउंड या करीब 7,100 किलोग्राम है।
  • 5- ये बम एक थर्मोबेरिक हथियार है, जिसे एयरोसोल बम, वैक्यूम बम या फ्यूल-एयर एक्सप्लोसिव भी कहा जाता है।
  • 6- रूस का ये घातक बम अमेरिका के ‘मदर ऑफ ऑल बॉम्ब’ से करीब चार गुना ज्यादा ताकतवर है।

कैसे काम करता है फादर ऑफ ऑल बॉम्ब?

  • 1- इस बम की खासियत ये है कि ये वातावरण में मौजूद ऑक्सीजन को सोखकर जमीन के ऊपर धमाका करता है।
  • 2- इस बम के धमाके से हाई टेंपरेचर और सुपरसोनिक विस्फोटक तरंगें या शॉक वेब पैदा होती हैं, जो अपने रास्ते में आने वाली इमारतों और इंसानों समेत हर चीज को मिटा सकती हैं।
  • 3- इस घातक बम को जेट से गिराया जाता है, जिससे ये जमीन से कुछ फीट की ऊंचाई पर हवा में फट जाता है और एक छोटे परमाणु बम जितना नुकसान पहुंचाता है।
  • 4- इसके इस्तेमाल से अनलिमिटेड एनर्जी और गर्मी पैदा होती है, जो इसके आसपास मौजूद जीवित चीजों को पलभर में राख बना सकती है।
  • 6- ये ‘वैक्यूम बम’ मानव शरीर को भाप में बदलने और शहरों को मलबे में बदलने में सक्षम है।
  • और पढ़े https://www.starnewshindi.com/2022/02/putin-russia-ukraine-war-update.html

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here