Home Business news Twitter dispute ko lekar Elon Musk ne Parag Agrawal ko bheja threatening message, jaaniye kya | ट्विटर विवाद को लेकर एलन मस्क ने पराग अग्रवाल को भेजा धमकी भरा मैसेज

Twitter dispute ko lekar Elon Musk ne Parag Agrawal ko bheja threatening message, jaaniye kya | ट्विटर विवाद को लेकर एलन मस्क ने पराग अग्रवाल को भेजा धमकी भरा मैसेज

0

 Business News

Elon Musk and Parag Agrawal: टेस्ला (Tesla) के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) और ट्विटर (Twitter) के बीच विवाद बढ़ता ही जा रहा है. इस केस में हर रोज नए मोड़ देखने को मिल रहे हैं. अब एक नई रिपोर्ट (Report) सामने आई है जिसमें कहा गया है कि ट्विटर डील कैंसिल (Twitter Deal) होने से पहले एलन मस्क ने ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल (Parag Agrawal) को एक धमकी भरा मैसेज भेजा था. रिपोर्ट्स की अगर माने तो ये मैसेज 28 जून को भेजा गया था.

इस मैसेज में एलन मस्क ने कहा कि उनकी कंपनी के वकील परेशानी खड़ी करने की कोशिश कर रहे हैं. कहा जा रहा है कि मस्क ने पराग को ये मैसेज तब भेजा था जब ट्विटर के वकीलों ने उन वित्तीय जानकारियों की मांग की थी जिनसे ट्विटर का अधिग्रहण किया जाना था. ये जानकारी ट्विटर की तरफ से मस्क के खिलाफ दाखिल केस में दी गई है.

‘कहां से लाएंगे 44 अरब डॉलर का फंड’

मुकदमें में दाखिल दस्तावेजों के मुताबिक एलन मस्क ने ट्विटर के सीएफओ नेड सेगल को भी यही मैसेज भेजा था. इस मैसेज में लिखा गया कि तुम्हारे वकील इस बातचीत का इस्तेमाल परेशानी खड़ी करने के लिए कर रहे हैं. इसे तुरंत रोकने की जरूरत है. कहा जा रहा है कि मस्क ने ये मैसेज तब भेजा था जब ट्विटर के वकीलों ने उनसे पूछा कि 44 अरब डॉलर की रकम कहां से लाएंगे

पहले भी दिए थे डील कैंसिल करने के संकेत

एलन मस्क ने ट्विटर डील कैंसिल करने का फैसला अचानक से लेकर चौंकाया नहीं है बल्कि इस डील के कैंसिल होने के संकेत पहले भी मिल चुके थे. उन्होंने ट्वीट करके पहले ही संकेत दे दिए थे कि उनकी इस डील में अब दिलचस्पी नहीं रह गई है. पहले मस्क ने एलान किया था कि वो इस डील को कुछ समय के लिए होल्ड कर रहे हैं. इसके बाद उन्होंने धमकी देते हुए कहा कि ट्विटर स्पैम की जानकारी सही नहीं दे पा रहा है डील कैंसिल भी कर सकते हैं. इसके बाद उन्होंने इस डील को कैंसिल कर दिया.

ट्विटर इस डील को लेकर सीरियस, पहुंचा कोर्ट

उधर ट्विटर (Twitter) इस डील को लेकर सीरियस हो गया और उसने कानूनी कार्रवाई की. ट्विटर इतनी आसानी से पल्ला झाड़कर जाने देने के मूड में नहीं था. ट्विटर ने डील तोड़ने पर कानून का दरवाजा खटखटाया है. मीडिया रिपोर्ट्स (Media) के मुताबिक ट्विटर ने जो केस किया है उसमें दलील दी है कि एलम मस्क (Elon Musk) इस डील को करने के बाध्य हैं. इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि उन्होंने सार्वजनिक रूप से ऐलान किया कि वो इस डील में दिलचस्पी नहीं रखते.

औरपढ़े.starnewshindi.com/2022/07/bill-gates-ko-world-ke-richest-person.html

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here