Home Business news Top 10 Firms me se 3 ka market capital 73,630 crore se down hua, Reliance ko subse jyada loss | टॉप 10 फर्म्स में से 3 का मार्केट कैप 73,630 करोड़ रुपए घटा, रिलायंस को सबसे ज्यादा नुकसान

Top 10 Firms me se 3 ka market capital 73,630 crore se down hua, Reliance ko subse jyada loss | टॉप 10 फर्म्स में से 3 का मार्केट कैप 73,630 करोड़ रुपए घटा, रिलायंस को सबसे ज्यादा नुकसान

0

 Business News

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टेड टॉप 10 कंपनियों में से 3 के मार्केट कैपिटलाइजेशन में पिछले हफ्ते 73,630.56 करोड़ रुपए की गिरावट आई है। सबसे ज्यादा नुकसान रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) को हुआ है। दूसरे नंबर पर हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) और तीसरे पर ICICI बैंक है। बढ़त वाली कंपनियों की बात करें तो इसमें TCS, HDFC बैंक, इंफोसिस, LIC, SBI, HDFC और भारती एयरटेल है।

रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैपिटलाइजेशन 62,100.95 करोड़ रुपए घटकर 16,29,684.50 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। ICICI बैंक का वैल्यूएशन 6,654.2 करोड़ रुपए गिरकर 4,89,700.16 करोड़ रुपए और हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड का वैल्यूशन 4,875.41 करोड़ रुपए घटकर 5,36,364.69 करोड़ रुपए रह गया। पिछले हफ्ते सेंसेक्स 179.95 अंक या 0.34% चढ़ा, जबकि निफ्टी 52.80 अंक या 0.33 फीसदी चढ़ा।

मार्केट कैप गेनर्स में इंफोसिस टॉप पर
गेनर्स में इंफोसिस का मार्केट कैपिटलाइजेशन 15,172.88 करोड़ रुपए बढ़कर 6,21,907.38 करोड़ रुपए हो गया। भारतीय स्टेट बैंक का मार्केट कैप 11,200.38 करोड़ रुपए बढ़कर 4,16,690.11 करोड़ रुपए, LIC का 9,519.12 करोड़ रुपए बढ़कर 4,28,044.22 करोड़ और और TCS का 8,489 करोड़ रुपए बढ़कर 12,13,396.32 करोड़ हो गया। HDFC का मार्केट कैप 3,924.46 करोड़ बढ़कर 4,01,114.96 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।

भारती एयरटेल का एम-कैप 1,043.49 करोड़ रुपए बढ़कर 3,69,833.12 करोड़ और HDFC बैंक का 91.72 करोड़ रुपए बढ़कर 7,51,892.03 करोड़ हो गया। इन 7 कंपनियों के मार्केट कैप में कुल 49,441.05 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ है। यहां गौर करने वाली बात यह है कि 7 कंपनियों को हुआ फायदा 3 कंपनियों को हुए नुकसान से काफी कम रहा।

टॉप-10 फर्मों में RIL पहले नंबर पर
टॉप-10 फर्मों की रैंकिंग में, रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा। इसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, एचयूएल, आईसीआईसीआई बैंक, एलआईसी, एसबीआई, एचडीएफसी और भारती एयरटेल का स्थान रहा।

और पढ़े .starnewshindi.com/2022/07/6-months-me-world-ke-500-richest-people.html

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here