Home Sports News Team India ko chauthi safalta, Mady green 27 run bana kar out, 178/4 | टीम इंडिया को चौथी सफलता, मैडी ग्रीन 27 रन बनाकर आउट; न्यूजीलैंड 178/4

Team India ko chauthi safalta, Mady green 27 run bana kar out, 178/4 | टीम इंडिया को चौथी सफलता, मैडी ग्रीन 27 रन बनाकर आउट; न्यूजीलैंड 178/4

0

 Sports News

भारत और न्यूजीलैंड के बीच महिला वर्ल्ड कप के मैच में मिताली राज
ने टॉस जीतकर बॉलिंग का फैसला किया है। न्यूजीलैंड ने 32 ओवर तक 4 विकेट खोकर 178 रन बना लिए हैं। एमी सैटरथवेट और केटी मार्टिन क्रीज पर मौजूद हैं।

फिफ्टी बनाकर आउट हुई केर
अमेलिया केर बढ़िया बल्लेबाजी करते हुए 64 गेंदों पर 50 रन बनाकर LBW आउट हुई। ये उनके वनडे करियर की छठी और भारत के खिलाफ चौथी फिफ्टी रही। केर का विकेट राजेश्वरी गायकवाड के खाते में आया। तीसरे विकेट के लिए उन्होंने एमी सैटरथवेट के साथ 67 गेंदों पर 67 रन जोड़े।

मैडी ग्रीन (27) का विकेट दीप्ति शर्मा के खाते में आया। आउट होने से पहले ग्रीन ने एमी सैटरथवेट के साथ चौथे विकेट के लिए 67 गेंदों पर 54 रन जोड़े।

  • केर ने लगातार 5वीं बार भारत के खिलाफ 50 या उससे ज्यादा का स्कोर बनाया।
  • वनडे वर्ल्ड कप में केर का ये पहला अर्धशतक रहा।
  • पूजा ने दिलाई पहली दो सफलता
    टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए कीवी टीम की शुरुआत खराब रही और तीसरे ओवर की पहली गेंद पर सूजी बेट्स 5 रन बनाकर आउट हो गई। बेट्स कवर की ओर शॉट खेलकर सिंगल लेना चाहती थी, लेकिन पूजा वस्त्राकर ने डायरेक्ट थ्रो पर उन्हें रन आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई। पूजा ने इसके बाद अपने पहले ही ओवर में कीवी कैप्टन सोफी डिवाइन (35) का विकेट लेकर NZ को दूसरा झटका पहुंचाया। सोफी का कैच विकेट की पीछे ऋचा घोष ने पकड़ा।

    • सूजी बेट्स अपने वनडे करियर में 10वीं बार रन आउट हुई।
    • दूसरे विकेट के लिए डिवाइन और अमेलिया केर ने 45 रन जोड़े।
    • टीम इंडिया ने प्लेइंग-XI में एक बदलाव करते हुए शेफाली वर्मा की जगह यास्तिका भाटिया को मौका दिया है। वहीं, कीवी टीम में कोई चेंज नहीं है।

      दोनों टीमें:
      IND
      : स्मृति मंधाना, यास्तिका भाटिया, दीप्ति शर्मा, हरमनप्रीत कौर, मिताली राज (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, झूलन गोस्वामी, मेघना सिंह, पूजा वस्त्राकर, राजेश्वरी गायकवाड।

      NZ: सोफी डिवाइन (कप्तान), सूजी बेट्स, अमेलिया केर, एमी सैटरथवेट, मैडी ग्रीन, फ्रांसिस मैके, केटी मार्टिन (विकेटकीपर), हेले जेन्सेन, ली ताहुहू, जेस केर, हन्ना रोवे।

    • शेफाली की हुई छुट्टी
      खराब फॉर्म से जूझ रही ओपनर शेफाली वर्मा की प्लेइंग-XI से छुट्टी हो गई है। वह पिछले काफी समय से बड़ी पारी नहीं खेल पा रही थी। पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मैच में भी वह बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गई थी। इससे पहले वॉर्म अप मुकाबले में वेस्टइंडीज के खिलाफ भी उनका बल्ला खामोश नजर आया और वह 0 पर आउट हुई थी।

      न्यूजीलैंड से मिलेगी बड़ी चुनौती
      महिला वनडे वर्ल्ड कप में भारत का रिकॉर्ड कीवी टीम के खिलाफ बहुत ही खराब रहा है। 44 साल में दोनों टीमों के बीच वर्ल्ड कप के कुल 12 मैच खेले गए हैं, जिसमें भारत ने 2 और न्यूजीलैंड ने 9 में जीत दर्ज की है। 1997 के टूर्नामेंट में खेला गया एक मुकाबला टाई रहा था।

      भारतीय महिला टीम ने ये दो जीत 2005 और 2017 के वर्ल्ड कप में दर्ज की थी। 2005 में भारत ने न्यूजीलैंड को 40 और पिछले वर्ल्ड कप में 186 रन से हराया था। खास बात ये रही कि टीम इंडिया की इन दोनों जीत में मिताली राज प्लेयर ऑफ द मैच बनीं। इस बार भी टीम को उनसे शानदार प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।

    • भारत ने पाकिस्तान को हराकर
      वर्ल्ड कप में भारतीय महिला टीम ने टूर्नामेंट का आगाज शानदार जीत के साथ किया। टीम ने पहले मुकाबले में पाकिस्तान को 107 रन से हराया था। PAK के सामने 245 रन का टारगेट था, जिसके जवाब में टीम 43 ओवर में 137 रन ही बना सकी और मुकाबला हार गई। सिद्रा अमीन (30) टॉप स्कोरर रहीं। भारत की ओर से राजेश्वरी गायकवाड ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए।

      इससे पहले टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 7 विकेट खोकर 244 रन बनाए। टीम के लिए स्नेह राणा और पूजा वस्त्रकार ने कमाल की पारी खेली। पूजा ने 59 बॉल में 67 रन बनाए। वहीं, स्नेह के बल्ले से 53 रन निकले। स्मृति मंधाना ने भी 52 रन का योगदान दिया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here