Home Technology news SUV ki top speed 165km/h, convertible aur hard model me aati hai ; jaaniye keemat aur safety features | SUV की टॉप स्पीड 165Km/h, कन्वर्टेबल और हार्ड मॉडल में आती है; जानिए कीमत और सेफ्टी फीचर्स

SUV ki top speed 165km/h, convertible aur hard model me aati hai ; jaaniye keemat aur safety features | SUV की टॉप स्पीड 165Km/h, कन्वर्टेबल और हार्ड मॉडल में आती है; जानिए कीमत और सेफ्टी फीचर्स

0

Technology News 

उत्तर प्रदेश, गोवा, मणिपुर और उत्तराखंड में एक तरफा जीत के बाद बीजेपी का मिशन गुजरात शुरू हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 और 12 मार्च को गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर हैं। उन्होंने आज सुबह 9 किमी लंबा रोड शो भी किया। इस शो के दौरान वे महिंद्रा की ऑफ रोड SUV थार में दिखाई दिए। ये थार का ओपन मॉडल है। उनके काफिले के साथ दूसरी लग्जरी गाड़ियां भी नजर आईं। इसमें टोयोटा फॉर्च्यूनर ब्लैक एडिशन की ढेर सारे मॉडल थे।

मोदी ने महिंद्रा की जिस ओपन थार में रोड शो किया वो पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन वैरिएंट में आती है। वहीं, इसे मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में खरीद सकते हैं। हालांकि, इसकी डिलीवरी के लिए करीब 6 महीने की लंबी वेटिंग मिल रही है। महिंद्रा थार की सेफ्टी रेटिंग क्या है? इसकी कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस क्या है? सब कुछ जानते हैं।

महिंद्रा थार का इंजन, ट्रांसमिशन, फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

  • न्यू जनरेशन थार में पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन मिलते हैं। पेट्रोल इंजन एक 2.0-लीटर, चार-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल है जो 152Hp और 300Nm (ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ 320Nm) जनरेट करता है। डीजल इंजन 2.2-लीटर, चार-सिलेंडर, टर्बोचार्ज्ड यूनिट के साथ आता है, जो 132Hp और 300Nm जनरेट करता है। दोनों इंजन में 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स विकल्प मिलते हैं।
  • थार में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है। ये एंड्रॉयड ऑटो और एपल कार प्ले को सपोर्ट करता है। बेहतर साउंड क्वालिटी के लिए इसमें रूफ माउंटेड स्पीकर्स दिए हैं। इसमें MID यूनिट, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, लेदर अपहोल्स्ट्री, ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। इसे रेड रेज, मिस्टिक कॉपर, नेपोली ब्लैक, एक्वामरीन, गैलेक्सी ग्रे और रॉकी बेज के 6 कलर में खरीद सकते हैं।
  • थार की लंबाई 3985mm, ऊंचाई 1844mm, चौड़ाई 1855mm और व्हीलबेस 2450mm है। इसमें 57 लीटर क्षमता है फ्यूल टैंक और ग्राउंड क्लीयरेंस 226mm है। कंपनी का दावा है कि इसमें 165 किमी प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है।

सेफ्टी के लिए 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली

ग्लोबल NCAP ने नवंबर 2020 में इस SUV का क्रैश टेस्ट किया था। थार में सेफ्टी के लिए 2 एयरबैग्स दिए हैं। इस क्रैश टेस्ट में इसे 4 स्टार रेटिंग मिली। एडल्ट सेफ्टी के लिए इसे 17 में से 12.52 का स्कोर मिला। वहीं, चाइल्ड सेफ्टी के लिए इसे 49 में से 41.11 का स्कोर मिला। इस क्रैश टेस्ट को 64km/h की स्पीड पर किया गया था। यानी ये देश में बिकने वाली सुरक्षित कारों में से एक है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here