Home Business news Stock Market Opening: Market me Greenery, Sensex me 450 points increase, Nifty 133 Point badhkar 16800 ke kareeb | बाजार में हरियाली, सेंसेक्स में 450 पॉइंट का उछाल, निफ्टी 133 अंक चढ़कर 16800 के करीब

Stock Market Opening: Market me Greenery, Sensex me 450 points increase, Nifty 133 Point badhkar 16800 ke kareeb | बाजार में हरियाली, सेंसेक्स में 450 पॉइंट का उछाल, निफ्टी 133 अंक चढ़कर 16800 के करीब

0

 Business News

Stock Market Opening: शेयर बाजार में आज बीएसई का सेंसेक्स 451.23 अंक यानी 0.81 फीसदी की उछाल के साथ 56,267 पर खुला है.

Stock Market Opening: आज के कारोबार में भारतीय शेयर बाजार जबरदस्त तेजी के साथ आगे बढ़ रहे हैं. निफ्टी और सेंसेक्स प्री-ओपनिंग में ही शानदार उछाल के साथ कारोबार कर रहे हैं. निफ्टी में आज की शुरुआत 16800 के नजदीक हो रही है जो इस मौजूदा सीरीज के सबसे उच्च स्तर होंगे.

कैसे खुला बाजार
शेयर बाजार में आज बीएसई का सेंसेक्स 451.23 अंक यानी 0.81 फीसदी की उछाल के साथ 56,267 पर खुला है. वहीं एनएसई का निफ्टी 133.05 अंक यानी 0.80 फीसदी की बढ़त के साथ 16,774 पर खुलने में कामयाब रहा है.

निफ्टी का क्या है हाल
आज के कारोबार में निफ्टी के 50 में से 38 शेयरों में उछाल के साथ कारोबार हो रहा है और 12 शेयर गिरावट के लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं. बैंक निफ्टी में भी जोरदार तेजी दर्ज की जा रही है. 418 अंक यानी 1.14 फीसदी ऊपर रहकर बैंक निफ्टी 37200 के पार चला गया है.

सेक्टोरियल इंडेक्स का हाल
सेक्टोरियल इंडेक्स में आज बैंक, फाइनेंशियल और आईटी शेयरों में जोरदार उछाल देखा जा रहा है. फार्मा, मीडिया, एफएमसीजी और हेल्थकेयर इंडेक्स में गिरावट के लाल निशान में कारोबार हो रहा है. आज चढ़ने वाले सेक्टर्स में आईटी शेयर 1.37 फीसदी, 1.26 फीसदी फाइनेंशियल शेयर चढ़े हैं और बैंक शेयरों में 1.12 फीसदी की बढ़ोतरी देखी जा रही है. 

आज के चढ़ने वाले शेयरों की तस्वीर
आज सेंसेक्स के चढ़ने वाले शेयरों में बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, इंडसइंड बैंक, टाटा स्टील, इंफोसिस और कोटक महिंद्रा बैंक में 5.55-1.65 फीसदी के बीच उछाल दर्ज किया जा रहा है. वहीं विप्रो, टेक महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक और एक्सिस बैंक के साथ एशियन पेंट्स भी तेजी पर बने हुए हैं.

आज के गिरने वाले शेयर
आज के गिरने वाले शेयरों को देखें तो सेंसेक्स में एनटीपीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट, नेस्ले इंडस्ट्रीज, आईटीसी, भारती एयरटेल, सन फार्मा और डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज में 1.20-0.74 फीसदी की गिरावट के बीच कारोबार कर रहे हैं. 

प्री-ओपनिंग में कैसा रहा ट्रेड
प्री-ओपनिंग ट्रेड में देखें तो बीएसई का सेंसेक्स 444 अंकों की उछाल के साथ 56260.19 पर कारोबार कर रहा था. वहीं एनएसई का निफ्टी 97.90 अंक ऊपर चढ़कर 16739.75 
पर ट्रेड कर रहा था. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here