Business News
Share Market Update: सेंसेक्स 275 अंक की तेजी के साथ 59,050 पर खुला है तो निफ्टी इंडेक्स 96 अंक की तेजी के साथ 17,613 पर खुला है.
Stock Market Opening On 26th August 2022: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार शानदार तेजी के साथ खुले हैं. अमेरिकी और एशियाई शेयर बाजारों में तेजी के चलते बाजार में ये तेजी आई है. सुबह मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का इंडेक्स सेंसेक्स 366 अंक की तेजी के साथ 59,141 पर खुला है तो निफ्टी इंडेक्स 103 अंक की तेजी के साथ 17,625 पर खुला है. फिलहाल सेंसेक्स 469 तो निफ्टी 138 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. बड़ी बात ये कि सेंसेक्स फिर से 59,000 के लेवल को पार कर गया है.
सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी
सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो आज सभी सेक्टर तेजी के साथ ट्रेड कर रहे हैं. ऑटो, फार्मा, एफएमसीजी, एनर्जी , बैंकिंग, आईटी, मेटल्स सेक्टर में खऱीदारी देखी जा रही है.स्मॉल कैप में मिड कैप में भी खरीदारी देखी जा रही है.
और पढ़े https://www.starnewshindi.com/2022/08/financial-literacy-survey-survey-me-hua.html