Daily News
सीबीआई को देने के लिए मांगे गये दस्तावेज
कोलकाता : प्राइमरी टीचरों की नियुक्ति के संपर्क में सीबीआई ने दस्तावेज मांगे थे। ऐसे में राज्य के प्राइमरी स्कूलों में नियुक्त शिक्षकों की नियुक्ति के संबंध में पश्चिम बंग प्राइमरी शिक्षा संसद की ओर से दस्तावेज मांगे गये हैं। वर्ष 2011 में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सरकार के सत्ता में आने के बाद से ही इन शिक्षकों को नियुक्ति पत्र मिला है। सभी नियुक्तियों से संबंधित दस्तावेज अब सीबीआई ने मांगे हैं। सोमवार को इस संबंध में संसद की ओर से एक विज्ञप्ति जारी की गयी। इस निर्देशिका में कहा गया है कि कलकत्ता हाई कोर्ट के निर्देश पर 42,949 शिक्षकों की नियुक्ति के विषय पर सीबीआई जांच कर रही है। इस कारण जरूरी आधार पर एक्सेल शीड में सभी शिक्षकों को अपनी नियुक्ति संबंधी दस्तावेज संसद को भेजने होंगे। आगामी बुधवार तक दस्तावेज जमा करने का समय दिया गया है। इस क्षेत्र में प्राथमिक शिक्षकों को एक ईमेल पता भी दिया गया है। प्राइमरी शिक्षा संसद की ओर से सेक्रेटरी आरसी बागची की ओर से ये विज्ञप्ति जारी की गयी है। यहां उल्लेखनीय है कि प्राथमिक में टीचरों की नियुक्ति में दुर्नीति के आरोपों को लेकर कलकत्ता हाई कोर्ट के निर्देश पर सीबीआई जांच कर रही है। बुधवार को सभी दस्तावेज मिलने के बाद इन्हें सीबीआई को सौंप दिया जायेगा। इस संबंध में प्राथमिक शिक्षा संसद का कोई बयान देने को राजी नहीं है। हालांकि इस संबंध में शिक्षकों के संगठन बंगीय शिक्षक व शिक्षा कर्मी समिति के महासचिव स्वपन मण्डल ने कहा, ‘नौकरी देने के क्षेत्र में अगर सरकार पारदर्शिता बनाये रखती तो शिक्षकों को इस तरह अपमानित नहीं होना पड़ता। हम चाहते हैं कि सीबीआई मामले की निष्पक्ष जांच करे ताकि जिस प्रकार मौजूदा सत्ताधारी पार्टी के नेताओं से पूछताछ की जा रही है, उसी प्रकार विपक्षी पार्टी भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से भी पूछताछ की जाये। उनकी पार्टी में भी ऐसे कई नेता हैं जो इस नियुक्ति प्रक्रिया के समय तृणमूल में थे।’
और पढ़े starnewshindi.com/2022/07/jagah-jagah-waterlogging-hone-ke-wajah.html