Home Sports News Shivam Dube ne Ms Dhoni ka kiya sukhriya ada, bole unki wajah se baey itne bahtarin player | Shivam Dube ने एमएस धोनी को जमकर सराहा, बोले- उनकी वजह से बना बेहतर क्रिकेटर

Shivam Dube ne Ms Dhoni ka kiya sukhriya ada, bole unki wajah se baey itne bahtarin player | Shivam Dube ने एमएस धोनी को जमकर सराहा, बोले- उनकी वजह से बना बेहतर क्रिकेटर

0

 Sports News

आईपीएल के 15वें सीजन में शिवम दुबे ने बल्ले से कुछ अच्छी पारियां खेली. दुबे को सीएसके ने 4 करोड़ रुपये देकर खरीदा था.

इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन में शिवम दुबे ने चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से बेहतरीतन प्रदर्शन किया था. शिवम दुबे ने अपनी इस सफलता का श्रेय महेंद्र सिंह धोनी को दिया. भारतीय ऑलराउंडर शिवम दुबे (Shivam Dube) ने कहा कि भारत के पूर्व कप्तान और आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एम.एस. धोनी (MS Dhoni) के नेतृत्व में खेलने से सीखने का शानदार अनुभव मिला और इससे उन्हें एक क्रिकेटर के रूप में सुधार करने में मदद मिली.

शिवम दुबे को सुपर किंग्स ने दुबे को 4 करोड़ रुपये में खरीदा था. दुबे ने सीएसके के लिए कुछ मैच जिताने वाली पारियां खेलीं, लेकिन उनकी खराब गेंदबाजी के लिए उनकी आलोचना भी हुई. ऑलराउंडर ने कहा कि उनका अंतिम लक्ष्य फिर से भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा बनना और देश के लिए मैच जीतना है.

शिवम दुबे का कहना है कि उनकी ट्रेनिंग अच्छी चल रही है और आईपीएल के अगले सीजन के लिए वो जमकर तैयारी कर रहे हैं. शिवम दुबे ने स्वीकार किया कि पिछला सीजन सीएसके लिए अच्छा नहीं रहा. उन्होंने कहा, ”अच्छा समय और बुरा समय आता है. आईपीएल 2022 हमारे लिए अच्छा साल नहीं था. हमने क्वालीफाई करने के लिए अपने स्तर पर पूरी कोशिश की, लेकिन हम इसमें जगह नहीं बना सके. इस बार टूर्नामेंट काफी उतार-चढ़ाव आए, मैंने बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन गेंद से अच्छे नतीजे नहीं दे सका. सच कहूं तो मैं बेहतर कर सकता था.”

टीम इंडिया में वापसी करना चाहते हैं शिवम दुबे

दुबे ने धोनी को पूरी टीम के लिए रोल मॉडल बताया है. उन्होंने कहा, ”एम.एस. धोनी के तहत खेलना सीखने का एक शानदार अनुभव था. वह एक रोल मॉडल हैं और पूरी टीम के लिए मेंटर हैं. उनके साथ खेलने से मुझे काफी मदद मिली, जिससे मेरा प्रदर्शन और बेहतर होता चला गया.”

शुभमन गिल की नज़र टीम इंडिया में वापसी करने पर है. स्टार ऑलराउंडर ने कहा, ”मेरा अंतिम लक्ष्य फिर से भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा बनना और अपने देश के लिए मैच जीतना है. मैं सख्त डाइट का पालन करते हुए और सुधार करने पर ध्यान दे रहा हूं. मैं आगामी सीजन के लिए तैयार हूं और एक शानदार प्रदर्शन करने की योजना बना रहा हूं, देखते हैं कि आगे क्या होता है.’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here