Business News
TCS और भारती एयरटेल करीब 5% टूटे
घरेलू शेयर बाजार में हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को गिरावट देखने को मिली। BSE सेंसेक्स और NSE निफ्टी मामूली गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 86.61 पॉइंट या 0.16% टूटकर 54,395 पर आ गया, जबकि निफ्टी 4.60 पॉइंट या 0.028% गिरकर फ्लैट बंद हुआ।
सेंसेक्स में सबसे ज्यादा गिरावट भारती एयरटेल और TCS में दिखी। एयरटेल 35.35 रुपए या 5.08% गिरकर 659.90 पर बंद हुआ। टीसीएस 151.65 रुपए या 4.64% गिरकर 3113.20 रुपए पर बंद हुआ। HCL टेक में भी 4.29% की गिरावट देखने को मिली। टाटा स्टील (3.02%), महिंद्रा एंड महिंद्रा (2.83%), डॉ. रेड्डी (2.06%) बढ़कर बंद हुए।
IT इंडेक्स 3.08% टूटा
NSE सेक्टोरल इंडेक्स में केवल निफ्टी आईटी इंडेक्स 3.08% टूटा है। बाकी सभी इंडेक्स बढ़कर बंद हुए। सबसे ज्यादा 1.97% की तेजी निफ्टी मेटल में रही। इसके अलावा निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स 1.88%, निफ्टी रियल्टी 1.47%, निफ्टी प्राइवेट बैंक 1.21%, निफ्टी ऑटो 1.05%, निफ्टी बैंक 0.98%, निफ्टी फार्मा 0.93% बढ़कर बंद हुए। निफ्टी फाइनेंशियल सर्विस 0.65%, निफ्टी एफएमसीजी 0.29% और निफ्टी फार्मा 0.93% चढ़े।
अडाणी ग्रुप के स्टॉक्स में शानदार तेजी
तिमाही नतीजो पर बाजार का फोकस
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के रिसर्च हेड विनोद नायर ने कहा, ‘बाजार का फोकस तिमाही नतीजो पर आ गया है। TCS के कमजोर नतीजों से बाजार के सेंटिमेंट को नुकसान पहुंचा है। इस कारण सोमवार को बाजार कमजोरी के साथ खुले। हालांकि, बैंकिंग, मेटल और एनर्जी शेयरों के सपोर्ट से घरेलू बाजार अपने नुकसान को कम करने में सफल रहा। जून का महंगाई डेटा भी मंगलवार को आने वाला है जिस पर बाजार की नजर है।’
अमेरिकी मार्केट का हाल
अर्निंग सीजन के पहले शुक्रवार को अमेरिकी बाजार मिक्स्ड रहा। नैसडैक में 0.12% तेजी रही और यह 11,635.31 के स्तर पर बंद हुआ। S&P 500 इंडेक्स में 0.08% गिरावट रही और यह 3,899.38 के स्तर पर बंद हुआ। डाउ जोन्स में 46.40 पॉइंट की कमजोरी रही और यह 31,338.15 के लेवल पर बंद हुआ। नैस्डैक इस साल पहली बार लगातार 5वें दिन मजबूत हुआ।
रुपया 79.44 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर
घरेलू शेयर बाजार में कमजोरी के बीच सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोर होकर नए रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गया। रुपया 79.25 के पिछले बंद के मुकाबले 79.44 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। पिछले हफ्ते रुपए ने 79.3750 का रिकॉर्ड लो बनाया था। लगातार कमजोर होता रुपया भारत के लिए महंगाई की लड़ाई में बड़ी समस्या पैदा कर रहा है।
और पढ़े starnewshindi.com/2022/07/adani-ki-telecom-sector-me-aane-ki.html