Home Business news Sensex 414 points barh kar 56,820 par, IT shares me aachi teezi | सेंसेक्स 414 पॉइंट्स बढ़कर 56,820 पर, IT शेयर्स में अच्छी तेजी

Sensex 414 points barh kar 56,820 par, IT shares me aachi teezi | सेंसेक्स 414 पॉइंट्स बढ़कर 56,820 पर, IT शेयर्स में अच्छी तेजी

0

 Business News

शेयर बाजार आज हफ्ते के दूसरे दिन तेजी में है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 414 अंक बढ़कर 56,820 पर कारोबार कर रहा है। IT शेयर्स में अच्छी खासी बढ़त है


326 पॉइंट्स ऊपर खुला सेंसेक्स

सेंसेक्स आज 326 पॉइंट्स ऊपर 56,731 पर खुला था। पहले घंटे में इसने 56,920 का ऊपरी और 56,628 का निचला स्तर बनाया। इसके 30 शेयर्स में से 3 गिरावट में और 27 बढ़त में हैं। गिरने वाले प्रमुख शेयर्स में ICICI बैंक, डॉ. रेड्‌डी और पावरग्रिड हैं।

बजाज फिनसर्व बढ़त में

सेंसेक्स के बढ़ने वाले स्टॉक में बजाज फिनसर्व, विप्रो, एयरटेल, टेक महिंद्रा, TCS, इंफोसिस, लार्सन एंड टुब्रो और HCL टेक 1-1% से ज्यादा ऊपर हैं। इसी तरह से बजाज फाइनेंस, SBI, टाइटन, HDFC, इंडसइंड बैंक, कोटक बैंक, टाटा स्टील और ITC में एक पर्सेंट तक की बढ़त है।

HDFC बैंक, सन फार्मा, हिंदुस्तान यूनिलीवर, रिलायंस इंडस्ट्रीज और अल्ट्राटेक सीमेंट के भी शेयर बढ़त में हैँ। सेंसेक्स के 261 शेयर्स लोअर और 115 अपर सर्किट में हैँ। इसका मतलब एक दिन में इनकी कीमतों में एक तय सीमा से ज्यादा की न तो गिरावट हो सकती है और न बढ़त हो सकती है। सेंसेक्स में लिस्टेड कंपनियों में से 1,720 शेयर्स बढ़त में हैं और 758 गिरावट में हैं।

मार्केट कैप 257 लाख करोड़

आज लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 257.64 लाख करोड़ रुपए है जो कल 255.11 लाख करोड़ रुपए था। यानी इसमें करीबन 2 लाख करोड़ रुपए की बढत है। उधर, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 106 पॉइंट्स ऊपर 16,960 पर कारोबार कर रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here