Home Business news Sensex 100 points gir kar 52718 par, banking shares bana rahe hai pressure, IT stock teezi me | सेंसेक्स 100 पॉइंट्स गिर कर 52718 पर, बैंकिंग शेयर्स बना रहे हैं दबाव, IT स्टॉक तेजी में

Sensex 100 points gir kar 52718 par, banking shares bana rahe hai pressure, IT stock teezi me | सेंसेक्स 100 पॉइंट्स गिर कर 52718 पर, बैंकिंग शेयर्स बना रहे हैं दबाव, IT स्टॉक तेजी में

0

 Business News

शेयर बाजार में आज भी भारी गिरावट है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 100 पॉइंट्स गिरकर 52,718 पर कारोबार कर रहा है। बैंकिंग शेयर्स का दबाव है।

421 अंक नीचे खुला था बाजार

सेंसेक्स आज 421 अंक नीचे 52,430 पर खुला था। पहले घंटे में इसने 52,800 का ऊपरी और 52,410 का निचला स्तर बनाया। इसके 30 शेयर्स में से 14 बढ़त में और 16 गिरावट में कारोबार कर रहे हैं। बढ़ने वाले प्रमुख स्टॉक में HCL टेक, पावरग्रिड, NTPC, टेक महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, विप्रो, TCS, सनफार्मा, एयरटेल और टाइटन हैं।

इंफोसिस, बजाज में मामूली तेजी

इनके अलावा इंफोसिस, बजाज फिनसर्व, ITC, महिंद्रा एंड महिंद्रा और इंडसइंड बैंक में मामूली तेजी है। गिरने वाले प्रमुख शेयर्स में मारुति, HDFC बैंक, एशियन पेंट्स, HDFC, हिंदुस्तान यूनिलीवर, SBI, रिलायंस इंडस्ट्रीज, ICICI बैंक, एक्सिस बैंक और डॉ. रेड्‌डी हैं।

1,627 शेयर्स बढ़त में

सेंसेक्स में लिस्टेड कंपनियों में से 1,627 के शेयर्स बढ़त में और 526 गिरावट में हैं। 113 के स्टॉक अपर सर्किट में और 94 लोअर सर्किट में हैं। इसका मतलब एक दिन में इनकी कीमतों में एक तय सीमा से ज्यादा की गिरावट या बढ़त नहीं हो सकती है। 34 शेयर्स एक साल के ऊपरी और 24 निचले स्तर पर हैं।

लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 241.83 लाख करोड़ रुपए है जो सोमवार को 241.10 लाख करोड़ रुपए था। उधर, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 30 अंकों की गिरावट के साथ 15,840 पर कारोबार कर रहा है। यह 15,747 पर खुला था और यही इसका निचला तथा 15,846 का ऊपरी स्तर था।

चार इंडेक्स तेजी में

इसके चार प्रमुख इंडेक्स नेक्स्ट 50, मिडकैप, बैंकिंग और फाइनेंशियल तेजी में हैं। निफ्टी के 40 शेयर्स में से 29 बढ़त में और 21 गिरावट में हैं। गिरनेवालों में हिंडालको, हीरो मोटोकॉर्प, HDFC बैंक, मारुति और एशियन पेंट्स हैं। बढ़ने वालों में पावरग्रिड, NTPC, टेक महिंद्रा, भारत पेट्रोलियम और ONGC हैं।

सोमवार को भारी गिरावट थी

इससे पहले सोमवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 1,491.06 (2.74%) गिरकर 52,842.75 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 382.20 (2.35%) की गिरावट के साथ 15,863.15 पर बंद हुआ था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here