Sports News
नयी दिल्ली : इंडियन ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में गुरुवार को बड़ा उलटफेर करते हुए नागपुर की 20 वर्षीय युवा सनसनी मालविका बंसोड़ ने पूर्व चैम्पियन और 2012 ओलंपिक कांस्य पदक विजेता साइना नेहवान को 21-17, 21-9 से हरा दिया। विश्व रैंकिंग में 111वें स्थान पर काबिज बंसोड़ को दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी को हराने में 34 मिनट लगे। बंसोड़ का सामना भारत की आकर्षि कश्यप से होगा। आकर्षि ने हमवतन केयुरा मोपाटिन को 21-10, 21-10 से शिकस्त दी। मालविका ने कहा, मुझे अभी तक विश्वास नहीं हो रहा है। मैंने उन्हें खेलते हुए देखकर शुरुआत की और मेरे खेल पर उनका काफी प्रभाव है। यह जीत सुपर 500 टूर्नामेंट में मिली।
कई खिताब पर जमा चुकी है कब्जा : मालविका महाराष्ट्र की उभरती हुई बैडमिंटन स्टार हैं। वे अंडर-13 और अंडर-17 में स्टेट चैंपियनशिप जीत चुकी हैं। 2018 में साउथ एशियन बैडमिंटन चैंपियनशिप,2019 में ऑल इंडिया सीनियर रैंकिंग टूर्नामेंट जीता। 2019 में ही मालविका ने मालदीव्स इंटरनेशनल फ्यूचर सीरीज टूर्नामेंट का खिताब जीता।