Home Business news Report: Retail inflation me tremendous bounce | रिपोर्ट:खुदरा महंगाई में जबरदस्त उछाल

Report: Retail inflation me tremendous bounce | रिपोर्ट:खुदरा महंगाई में जबरदस्त उछाल

0

Business News

नई दिल्ली। तेल के दाम और खाद्य पदार्थों की कीमतों में भारी वृद्धि की वजह से अप्रैल में खुदरा महंगाई दर 7.79 फीसदी पर पहुंच गई। यह आठ साल का सबसे ऊंचा स्तर है। लगातार चौथा महीना है जब खुदरा महंगाई दर रिजर्व बैंक के तय लक्ष्य से ऊपर दर्ज की गई है।

सरकार की ओर से गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, खाद्य मुद्रास्फीति अप्रैल में बढ़कर 8.38 प्रतिशत हो गई, जो मार्च में 7.68 प्रतिशत और एक साल पहले इसी महीने में 1.96 फीसदी थी। आंकड़े को देखें तो खाद्य तेल में 17 फीसदी तो सब्जी के दाम में 15 फीसदी से ज्यादा का उछाल देखने को मिला है। मसालों के साथ कपड़े और जूते-चप्पल के दाम में भी तेजी आई है।

शहरों के मुकाबले ग्रामीण महंगाई में अच्छा खासा इजाफा देखने को मिला है। अप्रैल में शहरी महंगाई जहां 7.09 फीसदी है तो ग्रामीण महंगाई 8.38 पर पहुंच गई है। आर्थिक विशेषज्ञ प्रणब सेन ने बताया कि यूक्रेन युद्ध से जिस पैमाने पर पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ रहे हैं उनका व्यापक असर दिख रहा। गर्मी समय से पहले आई है उसकी वजह से फल और सब्जियों की फसल पर असर देखने को मिल रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here