Health News
नई दिल्ली: कोरोना की तीसरी लहर के बीच देश के बड़े शहरों से राहत देने वाली खबर सामने आई है। सबसे ज्यादा संक्रमण वाले शहर मुंबई से लेकर देश की राजधानी दिल्ली तक अस्पताल में भर्ती मरीजों की तादाद घट रही है। इन शहरों में पिछले सात से 15 दिन के ट्रेंड को देखें, तो लगता है कि महामारी की तीसरी लहर का पीक गुजर चुका है।
आंकड़े दिखाते हैं कि इन शहरों में कोरोना की वजह से अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या में गिरावट शुरू हो गई है। तीसरी लहर में पहली बार देश में एक्टिव मरीजों की संख्या में भी गिरावट का ट्रेंड नजर आ रहा है। देशभर में में 23 जनवरी को सबसे ज्यादा 22.43 लाख एक्टिव मरीज थे, जो 26 जनवरी को घटकर 21.95 लाख रह गए हैं।