Business News
Saving Account Interest: आईडीएफसी फर्स्ट बैंक अपने ग्राहकों को अलग-अलग जमा राशि के लिए अलग-अलग ब्याज दर ऑफर कर रहा है. 10 लाख रुपये की राशि पर कस्टमर्स को 4 प्रतिशत का रिटर्न मिलेगा.
IDFC First Bank Saving Account: आईडीएफसी फर्स्ट बैंक (IDFC First Bank) के ग्राहकों के लिए बड़ी खबर है. बैंक ने अपने सेविंग अकाउंट (Saving Account) पर मिलने वाले ब्याज दर में बढ़ोतरी का फैसला किया है. अब बैंक अपने ग्राहकों को 6 प्रतिशत तक का रिटर्न दे सेविंग अकाउंट पर दे रहा है. यह नई दरें 20 जुलाई 2022 से लागू हो चुकी है.
हाल ही में रिजर्व बैंक (Reserve Bank) देश की महंगाई को कंट्रोल करने के लिए मई और जून के महीने में रेपो रेट (RBI Repo Rate) की बढ़ोतरी कर चुका है. फिलहाल देश में 4.90 प्रतिशत का रेपो रेट ऑफर किया जा रहा है.
सेविंग अकाउंट पर मिल रहा ब्याज दर
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक (IDFC First Bank Saving Account) अपने ग्राहकों को अलग-अलग जमा राशि के लिए अलग-अलग ब्याज दर ऑफर कर रहा है. 10 लाख रुपये की राशि पर कस्टमर्स को 4 प्रतिशत का रिटर्न मिलेगा. वहीं 10 लाख रुपये से लेकर 25 लाख रुपये तक की राशि पर 6 प्रतिशत का रिटर्न मिलेगा. वहीं 25 करोड़ रुपये से लेकर 100 करोड़ रुपये की राशि पर 5 प्रतिशत का रिटर्न और 100 से 200 करोड़ के डिपॉजिट पर 4.50 प्रतिशत और 200 करोड़ से ऊपर की राशि पर बैंक 3.50 प्रतिशत का रिटर्न ऑफर कर रहा है. बता दें कि हाल ही में बैंक ने अपने 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर मिलने वाले ब्याज में भी बढ़ोतरी की है. यह नई दरें 18 जुलाई 2022 से लागू हो चुकी हैं.
2 करोड़ रुपये से कम की FD रेट्स दे रहा इतना ब्याज
- 7 से 14 दिन- 3.50%
- 15 से 29 दिन-3.50%
- 30 से 45 दिन- 4.00%
- 46 से 90 दिन-4.00%
- 91 से 180 दिन- 4.50%
- 181 दिन से 1 साल- 5.75%
- 1 साल 1 दिन से लेकर 499 दिन- 6.25%
- 500 दिन से 2 साल-6.50%
- 2 साल 1 दिन से लेकर 3 साल-6.50%
- 3 साल 1 दिन से लेकर 5 साल तक-6.50%
- 5 साल 1 दिन से लेकर 10 साल तक-6.00%
2 से 5 करोड़ रुपये की एफडी पर बैंक दे रहा यह ब्याज-
- 7 से 14 दिन- 4.60%
- 15 से 29 दिन-4.60%
- 30 से 45 दिन- 4.85
- 46 से 60 दिन-5.00%
- 61 से 91 दिन-5.25%
- 92 से 180 दिन- 5.65%
- 181 से 270 दिन-6.10%
- 271 से 365 दिन-6.35%
- 366 से 399 दिन-6.60%
- 400 से 540 दिन-6.55%
- 541 से 731 दिन-6.55%
- 732 से 1095 दिन-6.55%
- 3 से 5 साल -6.55%
- 5 से 8 साल-6.55%
- 8 से 10 साल-6.55%