Home Daily News Prinxcipal ne kaha, students ke bagair adhura tha school | प्रिंसिपलों ने कहा, स्टूडेंट्स के बगैर अधूरा था स्कूल

Prinxcipal ne kaha, students ke bagair adhura tha school | प्रिंसिपलों ने कहा, स्टूडेंट्स के बगैर अधूरा था स्कूल

0

 Daily News

कोलकाता : गुरुवार को लम्बे समय के बाद 8वीं से 12वीं कक्षा के स्टूडेंट्स तो स्कूल आये ही, उनके ही साथ प्रिंसिपलों ने भी स्टूडेंट्स को इतने समय बाद स्कूल में देखा। स्टूडेंट्स की पढ़ाई के साथ-साथ उनके साथ ब्रेकफास्ट, लंच और बातचीत भी कई प्रिंसिपलों ने की। स्टूडेंट्स ने भी प्रिंसिपलों से अपने अनुभव साझा किये। वहीं प्रिंसिपलों को भी इतने समय के बाद बच्चों को स्कूल में देखकर काफी अच्छा महसूस हुआ। प्रिंसिपलों का कहना था कि स्टूडेंट्स के बगैर स्कूल अधूरा है। वहीं परीक्षा को लेकर स्टूडेंट्स में असमंजस है कि परीक्षाएं ऑनलाइन होंगी या ऑफलाइन।
द बीएसएस स्कूल में बुलाये गये 8वीं से 10वीं के छात्र
द बीएसएस स्कूल में 8वीं से 10वीं तक के छात्रों को गुरुवार को स्कूल बुलाया गया।​ प्रिंसिपल सुनीता सेन ने बताया कि 8वीं से 10वीं कक्षा के स्टूडेंट्स को पहले दिन स्कूल में बुलाया गया। बच्चों के बगैर स्कूल अधूरा होता है, ऐसे में निश्चित तौर पर बच्चों के स्कूल आनेे से काफी अच्छा लगा। 8वीं से 10वीं तक के सभी स्टूडेंट्स आये थे। 11वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स को प्रैक्टिकल के लिए जल्द बुलाया जाएगा।
बच्चों के साथ किया ब्रेकफास्ट और लंच
द हेरिटेज स्कूल की प्रिंसिपल सीमा सप्रू ने कहा, ‘काफी समय बाद बच्चे स्कूल में आये, 2 साल बाद एक साथ असेम्बली की। ऐसे में बहुत ही अच्छा लगा। बच्चों के साथ ब्रेकफास्ट और लंच से लेकर बातचीत भी की। कोई अपनी बढ़ी हुई दाढ़ी छुपा रहा था तो किसी की हाइट बढ़ने के कारण उसकी यूनिफॉर्म उसे आ नहीं रही है। गुरुवार को 8वीं कक्षा के स्टूडेंट को स्कूल में बुलाया गया था, कुल 75 बच्चे आये थे। इंटरनेशनल करिकुलम के सभी स्टूडेंट्स को बुलाया गया था। 12वीं कक्षा के भी प्रैक्टिकल वाले स्टूडेंट्स को बुलाया गया था। 7 तारीख से 8वीं से 12वीं तक के सभी बच्चों को बुलाया गया है। हालांकि जिन बच्चों को कोविड है या फिर उनके घर में कोई संक्रमित है तो फिर उनके लिए हाइब्रिड मोड की भी व्यवस्था की गयी है।’
8वीं कक्षा के 50% स्टूडेंट्स आये थे स्कूल
डीपीएस रूबी पार्क की प्रिंसिपल जोयोती चौधरी ने कहा, ‘दो वर्षों में पहली बार 8वीं कक्षा के लिए स्कूल खुले हैं। ऐसे में लगभग 22 महीने बाद स्कूल में आने वाले छात्रों का उत्साह देखते ही बनता था। शिक्षक भी काफी उत्साहित थे और ऑफलाइन के साथ ही हाइब्रिड क्लासेज भी हुए। 8वीं कक्षा के लगभग 50% स्टूडेंट्स स्कूल आये थे।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here