Home Politics News Prashant Kishor ne kaha-30 saal se Lalu-Nitish ka raaj, politics me entry ka sanket | प्रशांत किशोर ने कहा- 30 साल से लालू-नीतीश का राज, राजनीति में एंट्री का संकेत

Prashant Kishor ne kaha-30 saal se Lalu-Nitish ka raaj, politics me entry ka sanket | प्रशांत किशोर ने कहा- 30 साल से लालू-नीतीश का राज, राजनीति में एंट्री का संकेत

0

 Politics News

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पॉलिटिक्स में एंट्री के स्पष्ट संकेत दे दिए। उन्होंने कहा कि बिहार को नई सोच और प्रयासों की जरूरत है। उन्होंने कहा कि वे अगले 3-4 महीनों में बिहार के करीब 17 हजार लोगों से बातचीत करेंगे।

इसके लिए वे चंपारण से 3 हजार किलोमीटर की पदयात्रा शुरू करेंगे। अगर बातचीत में बहुमत बिहार में नई सोच और प्रयासों का होता है और यह लगता है कि किसी राजनीतिक पार्टी की जरूरत है तो उसका ऐलान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह प्रशांत किशोर की पार्टी नहीं होगी। उन्होंने कहा कि अभी कोई मंच और पार्टी नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here