Home Politics News Petrol: Petrol me ethanol milane ko lekar home minister Amit Shah ne kahi aise baat, aapke liye hai acchi khabar | पेट्रोल में एथनॉल मिलाने को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने कही ऐसी बात, आपके लिए है अच्छी खबर

Petrol: Petrol me ethanol milane ko lekar home minister Amit Shah ne kahi aise baat, aapke liye hai acchi khabar | पेट्रोल में एथनॉल मिलाने को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने कही ऐसी बात, आपके लिए है अच्छी खबर

0

 Politics News

Petrol News: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि पेट्रोल में 20 फीसदी एथनॉल मिश्रण के लक्ष्य को हासिल करने से साल 2025 तक लगभग एक लाख करोड़ रुपये विदेशी मुद्रा की बचत होगी

Petrol News: भारत अगर 2025 तक पेट्रोल के साथ 20 फीसदी एथनॉल मिश्रण का लक्ष्य हासिल करता है, तो देश को लगभग एक लाख करोड़ रुपये के बराबर विदेशी मुद्रा की बचत होगी. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने यह जानकारी दी. अमित शाह ने कहा कि जून, 2021 में नरेंद्र मोदी सरकार ने नवंबर, 2022 तक पेट्रोल में 10 फीसदी एथनॉल सम्मिश्रण प्राप्त करने का लक्ष्य रखा था, जिसे पांच महीने पहले हासिल किया गया था. उन्होंने सूरत शहर के बाहरी इलाके हजीरा में कृभको के बायोएथनॉल संयंत्र की आधारशिला रखने के बाद यह बात कही.

2025 तक पेट्रोल में 20 फीसदी एथनॉल मिश्रण से एक लाख करोड़ रुपये की विदेशी मुद्रा बचेगी -अमित शाह
सहकारिता मंत्री ने कहा कि इस लक्ष्य को जल्दी हासिल करने से सरकार ने 20 फीसदी एथनॉल मिश्रण का लक्ष्य हासिल करने की समयसीमा को पांच साल पहले वर्ष 2025 तक कर दिया है. अमित शाह ने कहा, “एथनॉल का उत्पादन आने वाले दिनों में पेट्रोलियम क्षेत्र की पूरी अर्थव्यवस्था को बदलने वाला है. 20 फीसदी एथनॉल मिश्रण के लक्ष्य को हासिल करने से वर्ष 2025 तक लगभग एक लाख करोड़ रुपये विदेशी मुद्रा की बचत होगी.”

जैव ईंधन का इंपोर्ट बढ़ा
उन्होंने कहा कि कच्चे तेल के इंपोर्ट पर देश की निर्भरता को कम करने के लिए जैव ईंधन एक अच्छा विकल्प है, जिसका उत्पादन वर्ष 2011-12 के 17.2 करोड़ टन से बढ़कर साल 2021-22 में 21.2 करोड़ टन हो गया है. उन्होंने कहा कि दुनियाभर में इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं, भारत ने इसे हासिल करने के लिए एक सुव्यवस्थित और वैज्ञानिक एथनॉल नीति तैयार की है. अमित शाह ने कहा, “इतने प्रयासों के बावजूद, अमेरिका 55 फीसदी एथनॉल का उत्पादन करता है, ब्राजील 27 फीसदी और भारत तीन फीसदी. मेरे कहने का मतलब यह है कि इस क्षेत्र में बहुत अधिक संभावनाएं हैं, जिसका सहकारी इकाइयों को दोहन करना चाहिए, जैसा कि कृभको ने किया है. किसानों की आय बढ़ाने के लिए सहकारी इकाइयों को आगे आना होगा.”

एथनॉल मिलाने से 46000 करोड़ रुपये के कच्चे तेल के आयात खर्च को कम किया
अमित शाह ने कहा, “एक तरह से, नवंबर, 2022 के लक्ष्य से पांच महीने पहले हासिल किए गए 10 फीसदी मिश्रण ने 46,000 करोड़ रुपये के कच्चे तेल के आयात को कम कर दिया है.” उन्होंने कहा कि बायोएथनॉल अनाज, गुड़, पौधों से बनाया जाता है और 10 फीसदी मिश्रण से 27 लाख टन कार्बन उत्सर्जन कम हो गया है. मंत्री ने कहा, “जिस दिन सरकार 20 फीसदी मिश्रण का लक्ष्य हासिल कर लेगी, ये आंकड़े दोगुने हो जाएंगे.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here