Home Sports News Pahi Baar Series Jeetne Utrega India | पहली बार सीरीज जीतने उतरेगा भारत

Pahi Baar Series Jeetne Utrega India | पहली बार सीरीज जीतने उतरेगा भारत

0

Sports News 

द. अफ्रीका में तीसरा और निर्णायक टेस्ट आज से, कोहली, पुजारा और रहाणे के प्रदर्शन पर रहेंगी निगाहें

केपटाउन : भारत को करिश्माई कप्तान विराट कोहली की मौजूदगी की जरूरत है, जिससे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उसकी सरजमीं पर पहली बार टेस्ट सीरीज जीतने के उसके अभियान को मजबूती मिलेगी लेकिन मंगलवार से शुरू हो रहे टेस्ट में मेजबान टीम भी दूसरा टेस्ट जीतने के बाद बढ़े हुए मनोबल के साथ उतरेगी। तीन मैचों की सीरीज अभी 1-1 से बराबर है। मेजबान टीम भी निश्चित तौर पर दूसरे टेस्ट में अपने प्रदर्शन से प्रेरणा लेना चाहेगी। कोहली अपना 99वां टेस्ट अपनी बेटी के पहले जन्मदिन के मौके पर खेलेंगे। ऐसे में बल्लेबाज कोहली चाहेंगे कि वह पिछले कुछ समय से बेहद दबाव का सामना कर रहे कप्तान कोहली के लिए इस मैच को यादगार बनाये। दक्षिण अफ्रीका में 3 दशक में पहली टेस्ट सीरीज जीतने से निश्चित तौर पर कोहली का नाम पारंपरिक प्रारूप में देश के महानतम कप्तान के रूप में स्थापित होगा। इसके लिए हालांकि भारत को अपने बल्लेबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी, जो पिछले कुछ समय से उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाये हैं। पहली पारी में 300 से अधिक का स्कोर खड़ा करना महत्वपूर्ण होगा।

हनुमा विहारी हो सकते है बाहर : जोहानिसबर्ग में दो संघर्षपूर्ण पारियों, विशेषकर दूसरी पारी में नाबाद 40 रन बनाने के बाद हनुमा विहारी को मायूसी हाथ लग सकती है और उन्हें टीम में कप्तान के लिए जगह बनानी पड़ सकती है। वहीं, टीम मैनेजमेंट की निगाहें खराब फार्म से जूझ रहे चेतेश्वर पुजारा और आजिंक्य रहाणे पर भी होगी। ऋषभ पंत ने हाल के महीनों में तेज गेंदबाजों के खिलाफ आगे बढ़कर खेलते हुए आक्रामकता दिखाई है लेकिन इसका उन्हें अधिक फायदा नहीं मिला है। न्यूलैंड्स की असमान उछाल वाली घसियाली पिच पर भारत को कागिसो रबाडा, डुआने ओलिवियर, लुंगी एनगिडी और मार्को जेनसन के खिलाफ बेहतर बल्लेबाजी करनी होगी। समय : मैच दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here