Home Business news Net profit 12% badhkar 5,686 crore rupees hue, iss saal 50,000 freshers ko job dene ka plan | नेट प्रॉफिट 12% बढ़कर 5,686 करोड़ रुपए हुआ, इस साल 50,000 फ्रेशर्स को जॉब देने का प्लान

Net profit 12% badhkar 5,686 crore rupees hue, iss saal 50,000 freshers ko job dene ka plan | नेट प्रॉफिट 12% बढ़कर 5,686 करोड़ रुपए हुआ, इस साल 50,000 फ्रेशर्स को जॉब देने का प्लान

0

 Business News

आईटी की दिग्गज कंपनी इंफोसिस ने बुधवार को चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) के नतीजे घोषित किए। इस तिमाही में इंफोसिस का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना (YoY) आधार पर 12% बढ़कर 5,686 करोड़ रुपए हो गया। एक साल पहले की इस अवधि में कंपनी का नेट प्रॉफिट 5,076 करोड़ रुपए था। इससे पहले की तिमाही यानी Q3 FY22 में नेट प्रॉफिट 5,809 करोड़ रहा था। इंफोसिस ने एक दशक में सबसे बड़ी एनुअल ग्रोथ दर्ज की है, बाजार अनुमान से नतीजे कमजोर रहे हैं।

85,000 फ्रेशर्स को नौकरी दी
मार्च तिमाही में इंफोसिस का एट्रिशन रेट बढ़कर 27.7% हो गया, जो दिसंबर तिमाही में 25.5% था। इंफोसिस ने पिछले वित्त वर्ष में 85,000 फ्रेशर्स को काम पर रखा और चालू वित्त वर्ष में 50,000 फ्रेशर्स की नियुक्ति की योजना है। एट्रिशन रेट एक मीट्रिक है जिसका इस्तेमाल कर्मचारियों की कंपनी छोड़ने की गणना करने के लिए किया जाता है। HR एट्रिशन रेट का इस्तेमाल रिक्त पदों की संख्या की गणना कर नई नियुक्ति के लिए करता है।

16 रुपए प्रति शेयर के डिविडेंड की घोषणा
कंपनी ने 16 रुपए प्रति शेयर के डिविडेंड का भी ऐलान किया है। पहले से भुगतान किए गए 15 रुपए प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड के साथ, FY22 के लिए प्रति शेयर कुल डिविडेंड 31 रुपए हो जाएगा। ये FY21 की तुलना में 14.8% की बढ़ोतरी है। इंफोसिस के नतीजे बाजार बंद होने के बाद घोषित किए गए है। नतीजों से पहले इसका शेयर 0.49% की बढ़त के साथ 1751 रुपए पर बंद हुआ।

Q4 में कंपनी के रेवेन्यू 22.7% बढ़ा
Q4 FY22 कंपनी के रेवेन्यू 22.7% बढ़कर 32,276 करोड़ रुपए हो गए। पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में ये 26,311 करोड़ रुपए था। इंफोसिस का ऑपरेटिंग मार्जिन 21.5% रहा, जो दिसंबर तिमाही में 23.5% और एक साल पहले की तिमाही में 24.5% था।

क्लाउड कैपेसिटी बढ़ाएगी इंफोसिस
नतीजों पर कंपनी के CEO सलिल पारेख ने कहा, इन्फोसिस ने एक दशक में सबसे बड़ी एनुअल ग्रोथ दर्ज की है। इसमें इंफोसिस की क्लाउड सर्विस की बड़ी भूमिका है। FY22 में सस्टेन्ड मोमेंटम और बड़ी डील हमें FY23 में मदद करेगी। कंपनी अपनी क्लाउड कैपेसिटी भी बढ़ाएगी।

उन्होंने कहा कि इंडस्ट्रीज में डिजिटल डिसरप्शन में तेजी के साथ, हम ग्राहकों के साथ जुड़ने और साझेदारी करने की अपार संभावनाएं देखते हैं। हम ग्लोबल लेवल पर टैलेंट को स्केल करेंगे, एम्प्लॉइज में निवेश करेंगे और बढ़ते बाजार के अवसरों को भुनाने के लिए इनोवेशन और डिजिटल कैपेबिलिटीज में तेजी लाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here