Home Business news Mukesh Ambani ko peeche chora, Bloomberg billionaries list me 10th number pe poahche | मुकेश अंबानी को पीछे छोड़ा, ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स लिस्ट में 10वें नंबर पर पहुंचे

Mukesh Ambani ko peeche chora, Bloomberg billionaries list me 10th number pe poahche | मुकेश अंबानी को पीछे छोड़ा, ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स लिस्ट में 10वें नंबर पर पहुंचे

0

Business News 

अडाणी ग्रुप के मालिक गौतम अडाणी देश के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं। ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के अनुसार उनकी नेटवर्थ 100 अरब डॉलर हो गई। इसके साथ ही वे एशिया के सबसे अमीर शख्स हो गए। अभी तक रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी एशिया के सबसे अमीर शख्स थे। उनकी नेटवर्थ 99 अरब डॉलर है। इस तरह नेटवर्थ के मामले में एशिया में अडाणी पहले नंबर पर पहुंच गए हैं। साथ ही वे दुनिया के दसवें नंबर के रईस बन गए हैं। एलन मस्क इस सूची में टॉप पर हैं। मुकेश अंबानी 11वें नंबर पर पहुंच गए हैं।

अडानी अब सेंटीबिलियनेयर्स क्लब में शामिल हो गए हैं। 100 बिलियन डॉलर से ज्यादा की नेटवर्थ वाले व्यक्तियों को सेंटीबिलियनेयर कहा जाता है।

शानदार रहा है वित्त वर्ष 2021-2022
एशिया के दो सबसे बड़े रईस मुकेश अंबानी और गौतम अडाणी दोनों के लिए वित्त वर्ष 2021-2022 बेहद शानदार रहा है। गौतम अडाणी की नेटवर्थ में जहां 69.70% की बढ़ोतरी हुई है तो मुकेश अंबानी की नेटवर्थ 20.67% बढ़ी है। FY22 में अडाणी ने हर दिन करीब 756 करोड़ रुपए की कमाई की। अंबानी ने हर दिन लगभग 378 करोड़ रुपए जोड़े।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here