Politics News
1. रूस ने तेज किए हमले, यूक्रेन के राष्ट्रपति ने पुतिन से मिलने का प्रस्ताव रखा
रूस और यूक्रेन के बीच आर-पार की लड़ाई शुरू हो गई है। जंग के 17वें दिन सुबह से रूस ने तेज हमले शुरू कर दिए। यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन से मिलने का प्रस्ताव रखा है। जेलेंस्की ने कहा कि हजारों रूसी टैकों ने हमारी राजधानी को घेर रखा है। उधर, दुनिया पर दबाव बनाने के लिए रूस ने इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन क्रैश होने की चेतावनी दी है।
2. मिसाइल फायर पर गुस्से में पाकिस्तान, कहा- सिर्फ सफाई से काम नहीं चलेगा
भारत की ओर से लॉन्च मिसाइल पाकिस्तान में गिरने के बाद से दोनों देशों के बीच फिर से तल्खी आ गई है। भारत ने मामले की हाईलेवल जांच के आदेश दिए हैं, लेकिन पाकिस्तान का कहना है कि यह मामला इतना हल्का नहीं है, क्योंकि दोनों देशों के पास एटमी हथियार हैं। सिर्फ सफाई देकर नहीं बचा जा सकता। भारत हमें भी जांच में शामिल करे। उसने जांच के लिए 7 पॉइंट भी बताए हैं।
और पढ़े https://www.starnewshindi.com/2022/03/russian-army-ne-melitopol-ke-mayor-ko.html