Home Business news May month me 37.60 lakh passenger ne kahreeda train ka ticket | मई महीने में 37.60 लाख यात्रियों ने खरीदा ट्रेन का टिकट

May month me 37.60 lakh passenger ne kahreeda train ka ticket | मई महीने में 37.60 लाख यात्रियों ने खरीदा ट्रेन का टिकट

0

 Business News 

पूर्व रेलवे का मई महीने में बेहतरीन रेवन्यु, रेलवे ने लगाया 440 एक्सट्रा कोचेज

कोलकाता : पूर्व रेलवे ने जीएम अरूण अरोड़ा के नेतृत्व में रेलवे ने अपना बेहतरीन रेवन्यु बनाय है। साल 2022 के मई महीने में पूर्व रेलवे में 37.60 लाख यात्रियों ने ट्रेनों की टिकट खरीदा है। इसमें पीआरएस, कांउटर एवं ऑनलाइन शामिल हैं। इस बारेमें पूर्व रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी एकलव्य चक्रवर्ती ने कहा कि यह इस साल का सबसे अधिक ​रिकार्ड है। 
पिछली बार मई 2018 में करीब 22 लाख यात्रियों ने टिकट खरीदा था। जो कि इस बार कई ज्यादा है। ऐसे में रेलवे ने 252.25 करोड़ रुपये कमाई किये हैं। यह पिछले 6 बार के मई महीनों में सबसे ज्यादा है। साल 2017 को रेलवे ने 211.84 करोड़ रुपये कमाए थे। 
जहां तक ​​यात्री आरक्षण प्रणाली (पीआरएस) का संबंध है, पूर्वी रेलवे ने 174.69 करोड़ रुपये की कमाई हासिल करने में कामयाबी हासिल की है, जो किसी भी मई महीने में अब तक का सबसे अधिक है। पिछला सर्वश्रेष्ठ मई 2017 में 127.90 करोड़ रुपये थे। 
उल्लेखनीय है कि मई, 2022 के महीने में मूल पीआरएस यात्रियों की कुल संख्या 3.76 मिलियन थी जो अब तक का सबसे अधिक है। मई 2018 में पिछला उच्चतम 2.28 मिलियन था। इसके अलावा, मई 2022 में 440 कोचों को बढ़ाया गया, जो पिछले 5 वर्षों में अब तक का सबसे अच्छा है। पिछली वृद्धि मई 2018 में 156 कोच थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here