Home Politics News Mamta ne Prime minister se kaha , Bengal ki picture ko kare include | ममता ने पीएम से कहा, बंगाल की झांकी को करें शामिल

Mamta ne Prime minister se kaha , Bengal ki picture ko kare include | ममता ने पीएम से कहा, बंगाल की झांकी को करें शामिल

0

 Politics News

कोलकाता : दिल्ली में आगामी गणतंत्र दिवस परेड से स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान पर आधारित पश्चिम बंगाल की झांकी को समारोह में शामिल नहीं करने के केंद्र के फैसले पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हैरानी जताई है। सीएम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने परेड में बंगाल के स्वतंत्रता सेनानियों की झांकी को शामिल करने का अनुरोध किया। उन्होंने लिखा है कि बंगाल की प्रस्तावित झांकी को हटाने के फैसले पर पुनर्विचार करें। दो पन्नों के पत्र में कहा उन्होंने लिखा कि ‘मैं भारत सरकार के आगामी गणतंत्र दिवस परेड से पश्चिम बंगाल सरकार की प्रस्तावित झांकी को अचानक बाहर करने के निर्णय से स्तब्ध और आहत हूं। यह हमारे लिए और भी चौंकाने वाली बात है कि झांकी को बिना कोई कारण या औचित्य बताए खारिज कर दिया गया।’ मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रस्तावित झांकी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती वर्ष पर उनके और आजाद हिन्द फौज के योगदान की स्मृति में बनाई गई थी। ममता बनर्जी ने पत्र में कहा, ‘मैं आपको सूचित करना चाहती हूं कि पश्चिम बंगाल के लोग केंद्र सरकार के इस रवैये से बहुत आहत हैं।’ ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में कहा, ‘मैं आपसे इस निर्णय पर पुनर्विचार करने और स्वतंत्रता के 75वें वर्ष पर गणतंत्र दिवस परेड में पश्चिम बंगाल के स्वतंत्रता सेनानियों की झांकी को शामिल कराने का आग्रह करती हूं।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here