Home Daily News Maharashtra me barish bani musibat – kayi area me paani me dubi cars, train roki, Nashik me flood me phasi bus | महाराष्ट्र में बारिश बनी मुसीबत- कई इलाकों में पानी में डूबी गाड़ियां, ट्रेनें रुकीं, नासिक में सैलाब में फंसी बस

Maharashtra me barish bani musibat – kayi area me paani me dubi cars, train roki, Nashik me flood me phasi bus | महाराष्ट्र में बारिश बनी मुसीबत- कई इलाकों में पानी में डूबी गाड़ियां, ट्रेनें रुकीं, नासिक में सैलाब में फंसी बस

0

 Daily News

Heavy Rainfall: नासिक (Nashik), सोलापुर के साथ ठाणे में भी भारी बारिश (Heavy Rain) ने बुरा हाल कर दिया है. ठाणे के कलवा और मुंब्रा रेलवे स्टेशन के बीच रेलवे ट्रैक पर पानी भर गया.

Heavy Rainfall in Maharashtra: महाराष्ट्र के कई हिस्सों में भारी बारिश (Heavy Rainfall) के बाद जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. मुंबई (Mumbai) और आसपास के इलाकों में गुरुवार की शाम हुई तेज बारिश के कारण जलजमाव की स्थिति बन गई. नवी मुंबई में भारी बारिश के चलते निचले इलाकों में सड़कों पर काफी पानी जमा (Mumbai Waterlogging) हो गया. ठाणे में भारी बरसात के बाद कई गाड़ियां पानी में फंस गईं. इसके अलावा मुंब्रा इलाके में तेज बरसात की वजह से सडकें पानी में डूब गईं. कई इलाकों में घुटनों तक पानी भरने से लोगों के सामने मुसीबत खड़ी हो गई.

नासिक (Nashik) में भी तेज बारिश की वजह से हाईवे से सटे फ्लाइओवर पर भी पानी जमा हो गया. सड़कों पर पानी भर जाने से आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

नासिक में बारिश से मुसीबत

नासिक में बारिश ने शहर में जगह-जगह पर जलभराव की स्थिति पैदा कर दी है. कई इलाकों में तो बिजली बाधित होने की भी खबरें आईं. कई जगह गाड़ियां पानी में फंसी दिखीं. भारी बारिश के वजह से नासिक के सिन्नर तालुका के कंकोरी गांव में जाम नदी का जलस्तर बढ़ गया. नदी के ऊपर बने हुए पुल के ऊपर से पानी बह रहा है. गांव वालों को इस पुल से बचने की हिदायत दी गई. कई लोग अपनी जान को जोखिम मे डालकर पुल पार करते दिखे. बाइक के सहारे पुल पार कर रहे दो व्यक्ति नदी में बहने लगे. तत्परता दिखाते हुए गांववालों ने पुल में बह रहे दोनों व्यक्ति को बचाया. वहीं, नासिक में सैलाब में बस फंस गई. बाद में सभी यात्रियों का रेस्क्यू किया गया.

सोलापुर में हाल बेहाल

महाराष्ट्र के सोलापुर के बार्शी तहसील के तहत आनेवाले उपले दुमाला गांव के निवासियों को अंतिम संस्कार के लिए पार्थिव शरीर को नदी पार करके ले जाना पड़ा. उपले दुमाला गांव के निवासी बालाजी नाईकवाड़ी की मृत्यु के बाद गांव के लोगों द्वारा उनका अंतिम संस्कार किया गया, लेकिन घर से श्मशान भूमि तक जाने के लिए गांव वालों नदी पार करना पड़ा. इन दिनों महाराष्ट्र के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश हो रही है. इनमें सोलापुर और सोलापुर के बार्शी तहसील में भी बारिश से लोगों का हाल बेहाल है.

रेलवे ट्रैक पर भी भरा पानी

नासिक, सोलापुर के अलावा ठाणे में भी बारिश ने बुरा हाल कर दिया है. ठाणे के कलवा और मुंब्रा रेलवे स्टेशन के बीच रेलवे ट्रैक पर पानी इतना ज्यादा भर गया है कि ट्रेनों का वहां से गुजरना मुश्किल हो गया. नवी मुंबई और भिवंडी में कई इलाकों की सड़कें पानी में डूबी दिखीं. कई जगहों पर लोकल ट्रेनों की पटरियां भी पानी में डूब गईं. ठाणे स्टेशन पर आम लोग लोकल ट्रेन का इंतजार करते दिखे. इस दौरान स्टेशन पर भारी भीड़ जमा हो गई. तेज बारिश की वजह से मुंबई की लाइफ लाइन माने जाने वाली लोकल ट्रेन की रफ्तार पर भी ब्रेक लग गई.

मौसम विभाग का पूर्वानुमान

भारतीय मौसम विज्ञान (IMD) ने महाराष्ट्र (Maharashtra) के तटीय और मध्य इलाकों में वीकेंड में भारी बारिश (Heavy Rainfall) होने की आशंका जताई है. मौसम वैज्ञानिकों के पूर्वानुमान के मुताबिक रत्नागिरी, रायगड और सिंधुदुर्ग जैसे कुछ तटीय जिलों में शुक्रवार से रविवार तक तेज बारिश होने की संभावना जताई गई है. मराठवाड़ा और विदर्भ के कुछ इलाकों में रविवार तक बारिश जारी रहने की संभावना है.

पढ़ें:https://www.starnewshindi.com/2022/09/scotland-ke-balmoral-castle-me-96-years.html

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here