Daily News
कोलकाता : मशहूर गायिका लता मंगेशकर के निधन पर शोक जताते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उनके सम्मान में सोमवार को आधे दिन की छुट्टी की घोषणा की। दोपहर दो बजे के बाद सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे। एक बांग्ला समाचार चैनल को सीएम ने बताया कि राज्य सरकार लता मंगेशकर के निधन पर शोक व्यक्त करने और उन्हें सम्मान अर्पित करने के लिए सोमवार को आधे दिन की छुट्टी घोषित करेगी। वहीं राज्य में 15 दिनों तक सार्वजनिक जगहों, ट्रैफिक सिग्नल्स पर लता मंगेशकर के गाने बजाए जाएंगे। नवान्न की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक आज सोमवार को रवींद्र सदन में श्रद्धा अर्पित कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। सुबह 10 से शाम 5 बजे तक संगीत कलाकार लता मंगेशकर की तस्वीर पर माला चढ़ाकर उन्हें श्रद्धा ज्ञापन कर सकेंगे। पश्चिम बंगाल सरकार के सूचना व संस्कृति विभाग की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में कई कला संस्कृति से जुड़े विशिष्टजन आ सकेंगे।