Home Bollywood News Laal Singh Chaddha: Film ko lekar ho rahe Boycott trend k bich me Kreena Kapoor ne ki appeal, jaaniye kya kaha | फिल्म को लेकर हो रहे बायकॉट ट्रेंड के बीच करीना कपूर ने लगाई गुहार

Laal Singh Chaddha: Film ko lekar ho rahe Boycott trend k bich me Kreena Kapoor ne ki appeal, jaaniye kya kaha | फिल्म को लेकर हो रहे बायकॉट ट्रेंड के बीच करीना कपूर ने लगाई गुहार

0

Bollywood News

Kareena’s Appeal For Laal Singh Chaddha: फिल्म लाल सिंह चड्ढा को लेकर सोशल मीडिया पर लगातार बायकॉट की मांग की जा रही है. ऐसे में अब करीना कपूर दर्शकों से एक खास अपील की है.

Kareena Request Not To Boycott Laal Singh Chaddha: आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म ‘सिंह चड्ढा’ (Laal Singh Chaddha) को लेकर लोगों के बीच काफी इंतजार था. हालांकि, जब यह फिल्म रिलीज हो गई है तो लगातार इसे लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ रहा है. सोशल मीडिया पर फिल्म को बायकॉट करने की मांग बड़ी तेजी से की जा रही है. इन सब विवादों के बीच अब करीना कपूर का बयान सामने आया है, जिन्होंने फिल्म को लेकर लोगों से एक अपील की है.

दरअसल, सोशल मीडिया इस समय फिल्म लाल सिंह चड्ढा को लेकर दो ग्रुप में बंटा हुआ है. एक जो इसे लगातार बायकॉट करने की मांग कर रहा है, तो दूसरा वह जो इसे अच्छी फिल्म बता रहे हैं. हालांकि, इस वजह से फिल्म का काफी नुकसान हो रहा है. ऐसे में अब फिल्म की ट्रोलिंग पर बात करते हुए करीना (Kareena Kapoor) ने कहा, ‘मुझे लगता है कि यह केवल लोगों का एक वर्ग है जो ट्रोल कर रहे हैं, लेकिन सच में मुझे लगता है कि फिल्म को जो प्यार मिल रहा है वह बहुत अलग है. ये सिर्फ उन लोगों का एक वर्ग है जो शायद आपके सोशल मीडिया पर हैं, जो शायद 1% के बराबर हैं.’

करीना के मुताबिक, वह चाहती हैं कि लोग उन्हें और आमिर को एक साथ पर्दे पर देखें. उन्होंने कहा, ‘कृपया इस फिल्म का बहिष्कार न करें, क्योंकि यह वास्तव में अच्छे सिनेमा का बहिष्कार करने जैसा है. करीब ढाई साल तक लगभग 250 लोगों ने इस फिल्म पर काम किया है.’

रिलीज से पहले वायरल हुआ था करीना का बयान
फिल्म की रिलीज से पहले करीना ने बॉलीवुड में जारी बायकॉट कल्चर पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि हर चीज के बारे में सबकी अपनी एक राय हो सकती है, लेकिन अच्छी फिल्में हर मुश्किल को पार कर सकती हैं. वहीं वायरल हो रहे वीडियो में करीना कहती दिखीं कि दर्शक ही उन्हें बनाते हैं. अगर कोई उनकी फ़िल्में नहीं देखना चाहता तो ना देखे. कोई किसी पर दबाव नहीं बना रहा है. करीना के इस वीडियो को शेयर करके भी लोगों ने ‘लाल सिंह चड्ढा’ के बहिष्कार की मांग की थी.

और पढ़े https://www.starnewshindi.com/2022/08/raksha-bandhan-box-office-collection.html

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here