Politics News
रूस-यूक्रेन जंग का आज 18वां दिन है। हालात बेहद खराब होते जा रहे हैं। रूसी सेना यूक्रेन की कैपिटल कीव के सेंटर प्वॉइंट से महज 16 किलोमीटर दूर तक पहुंच गई हैं। हालांकि वहां यूक्रेनी छापामार दलों के साथ रूसी सेना की स्ट्रीट-टू-स्ट्रीट फाइट चल रही है, लेकिन रूसी सेना फिलहाल भारी पड़ रही है। कीव के करीब रूसी सेना के हमले में 1 बच्चे समेत 7 लोगों की मौत हो गई है।
यूक्रेन रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, यह हमला पेरेमोहा गांव से महिलाओं और बच्चों को सुरक्षित स्थान पर ले जा रहे काफिले के ऊपर उस ग्रीन कॉरिडोर एरिया में किया गया, जो आम नागरिकों को बचाने के लिए रूस की सहमति से बनाया गया था।
उधर, अमेरिका ने यूक्रेन को करीब 1500 करोड़ रुपए के अतिरिक्त हथियार और उपकरण देने की घोषणा की है। व्हाइट हाउस ने शनिवार को कहा कि इन हथियारों में एंटीटैंक व एंटीएयरक्राफ्ट मिसाइल्स भी शामिल हैं। इस घोषणा से कुछ घंटे पहले ही रूस विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी ने इसे रूसी सेना को निशाना बनाने की कोशिश करार दिया था। साथ ही चेतावनी दी थी कि इसके गंभीर परिणाम होंगे। साथ ही कहा है कि उसकी सेना हथियारों की सप्लाई वाले काफिले को निशाना बनाएगी।
युद्ध से मची भगदड़ लाएगी कोरोना की नई लहर
इस युद्ध के कारण मची भगदड़ से कोरोना महामारी की नई लहर शुरू होने की चेतावनी मेडिकल एक्सपर्ट्स ने दी है। इस नई लहर की चपेट में भारत समेत समूची दुनिया के आने की संभावना है, क्योंकि यूक्रेन से बड़े पैमाने पर इमरजेंसी हालात में लोगों को बिना कोविड परीक्षण के निकाला गया है या फिर उन्होंने भागकर दूसरे देशों में शरण ले ली है।
रूस-यूक्रेन जंग का आज 18वां दिन है। हालात बेहद खराब होते जा रहे हैं। रूसी सेना यूक्रेन की कैपिटल कीव के सेंटर प्वॉइंट से महज 16 किलोमीटर दूर तक पहुंच गई हैं। हालांकि वहां यूक्रेनी छापामार दलों के साथ रूसी सेना की स्ट्रीट-टू-स्ट्रीट फाइट चल रही है, लेकिन रूसी सेना फिलहाल भारी पड़ रही है। कीव के करीब रूसी सेना के हमले में 1 बच्चे समेत 7 लोगों की मौत हो गई है।
यूक्रेन रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, यह हमला पेरेमोहा गांव से महिलाओं और बच्चों को सुरक्षित स्थान पर ले जा रहे काफिले के ऊपर उस ग्रीन कॉरिडोर एरिया में किया गया, जो आम नागरिकों को बचाने के लिए रूस की सहमति से बनाया गया था।
उधर, अमेरिका ने यूक्रेन को करीब 1500 करोड़ रुपए के अतिरिक्त हथियार और उपकरण देने की घोषणा की है। व्हाइट हाउस ने शनिवार को कहा कि इन हथियारों में एंटीटैंक व एंटीएयरक्राफ्ट मिसाइल्स भी शामिल हैं। इस घोषणा से कुछ घंटे पहले ही रूस विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी ने इसे रूसी सेना को निशाना बनाने की कोशिश करार दिया था। साथ ही चेतावनी दी थी कि इसके गंभीर परिणाम होंगे। साथ ही कहा है कि उसकी सेना हथियारों की सप्लाई वाले काफिले को निशाना बनाएगी।
युद्ध से मची भगदड़ लाएगी कोरोना की नई लहर
इस युद्ध के कारण मची भगदड़ से कोरोना महामारी की नई लहर शुरू होने की चेतावनी मेडिकल एक्सपर्ट्स ने दी है। इस नई लहर की चपेट में भारत समेत समूची दुनिया के आने की संभावना है, क्योंकि यूक्रेन से बड़े पैमाने पर इमरजेंसी हालात में लोगों को बिना कोविड परीक्षण के निकाला गया है या फिर उन्होंने भागकर दूसरे देशों में शरण ले ली है।
ताजा अपडेट्स…
- 1- मेलिटिपोल के पुराने निर्वाचित मेयर इवान फेदोरोव को सहयोग नहीं करने के आरोप में शुक्रवार को हथियारबंद लोगों ने गिरफ्तार कर लिया था। रूस समर्थित लुहांस्क रीजन का नियंत्रण संभाल रहे अलगाववादियों के अभियोजन कार्यालय ने फेदोरोव पर आतंकी हरकतें करने का आरोप लगाया है।
- 2- मेलिटिपोल शहर को अपने कंट्रोल में लेने के बाद रूस ने वहां नई मेयर तैनात कर दी है। जेपोरोजोह रीजनल ए़डमिनिस्ट्रेशन की वेबसाइट के मुताबिक, नई कार्यवाहक मेयर गालिना दानिलचेंको हैं, जो सिटी काउंसिल की पूर्व मेंबर हैं।
- 3- यूक्रेन के राष्ट्रपति वोल्दोमीर जेलेंस्की ने दावा किया है कि युद्ध में घिरे होने के बावजूद शनिवार को जंगी इलाकों से 12,729 लोगों को निकालकर सुरक्षित जगह पहुंचाया गया। CNN के मुताबिक, उन्होंने कहा कि मानवीय कॉरिडोर सफलता से काम कर रहे हैं।
- 4- न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, राजधानी कीव के बाहरी एरिया में यूक्रेनियन फाइटरों और रूसी सेना के बीच जंग बेहद तेज हो गई है। कई जगह यह लड़ाई मुख्य शहर के बेहद करीब स्ट्रीट-टू-स्ट्रीट फाइटिंग में बदल गई है।
- 5- मेलिटिपोल शहर की सड़कों पर हजारों यूक्रेनियन नागरिकों ने रूसी सेना के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन किया। वे सभी एक दिन पहले अपने शहर के मेयर को जबरन रूसी सेना द्वारा गिरफ्तार कर लेने का विरोध कर रहे थे।
गूगल यूक्रेन में एंड्रॉयड फोन पर देगा एयर रेड अलर्ट
अमेरिकी टेक कंपनी गूगल ने अपने यूक्रेनियन यूजर्स के लिए एक नई सुविधा शुरू की है। मौजूदा रूस-यूक्रेन संकट को ध्यान में रखकर गूगल ने यूक्रेन में काम कर रहे एंड्रॉयड फोन्स में एयर रेड अलर्ट फीचर चालू किया है। GSM एरिना की रिपोर्ट के मुताबिक, यह फीचर गूगल प्ले सर्विसेज के तहत काम करेगा। गूगल ने इस सुविधा को यूक्रेन की सरकार के आग्रह पर चालू किया है। कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट (इंजीनियरिंग) के मुताबिक, गूगल इसके लिए उसी लो-लेटेंसी सिस्टम का यूज करेगा, जिसका यूज पहले से वह भूकंप की चेतावनी देने के लिए कर रहा है
जंग की वजह से नुकसान
- रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, यूक्रेन के डिप्टी पीएम ने कहा कि रूसी सेना के भयानक हमले से जूझ रहे मारियुपोल शहर से 13,000 नागरिकों को मानवीय कॉरिडोर से निकालने की तैयारी की गई थी, लेकिन रूसी हमले के कारण यह काफिला शहर से बाहर नहीं निकल सका।
- मारियुपोल के मेयर ऑफिस ने शहर में रूसी बमबारी के कारण अब तक 1,500 आम नागरिकों की मौत होने का दावा किया है। हालांकि फॉरेन पॉलिसी के नेशनल सिक्योरिटी रिपोर्टर जैक डैच के मुताबिक, अमेरिकी अधिकारियों को यूक्रेनी अधिकारियों ने शहर में 1,300 आम नागरिकों की मौत होने की जानकारी दी है।
- यूक्रेन के राष्ट्रपतिन वोल्दोमिर जेलेंस्की ने शनिवार को कहा कि अब तक लड़ाई में उनके करीब 1300 सैनिकों की मौत हो चुकी है। यह पहला मौका है जब यूक्रेन सरकार ने अपने सैनिकों के मारे जाने का ऑफिशियल अनुमानित आंकड़ा जारी किया है।
-
जंग को खत्म करने के लिए उठा ताजा कदम
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोल्दोमिर जेलेंस्की ने कहा है कि वो रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन से इजराइल के शहर यरूशलम में बातचीत को तैयार हैं। जेलेंस्की ने कहा कि इस बातचीत के लिए इजराइली प्रधानमंत्री नफ्टाली बेनेट को मध्यस्थता करनी चाहिए। बेनेट ने कुछ दिन पहले मॉस्को का दौरा किया था। इस दौरान उन्होंने दोनों देशों के बीच मध्यस्थता की पेशकश की थी।जंग की आग यूक्रेन में कहां तक फैली
तकरीबन दो सप्ताह तक पूर्वी यूक्रेन में चल रही भयानक जंग के दौरान वहां से भागने वाले लाखों लोगों के लिए वेस्टर्न यूक्रेन सेफ जोन बना रहा, लेकिन जंग की आंच अब इस इलाके में भी पहुंच गई है। रूसी सेना ने पोलैंड बॉर्डर से महज 55 मील दूर लुत्सक शहर के मिलिट्री एयरफील्ड पर हमला किया है, जिसमें 4 सैनिकों की जान चली गई है। इसे बेहद रेयर मूमेंट माना जा रहा है, क्योंकि रूसी सेना ने अब तक साउथ, नॉर्थ, ईस्ट यूक्रेन और राजधानी कीव के चारों तरफ ही अपने अभियान को फोकस कर रखा था। लुतस्क के अलावा वेस्टर्न यूक्रेन के एक अन्य शहर इवानो-फ्रैंकविस्क पर भी शुक्रवार को हमला किया था। -
और पढ़े https://www.starnewshindi.com/2022/03/missile-fire-par-bharat-ke-jawaab-se.html