Sports News
इससे पहले गांगुली और कोहली के बीच विरोधाभास खुलकर सामने आया है। विराट कोहली ने जब टी20 टीम की कप्तानी छोड़ी तो गांगुली ने कहा कि उन्होंने विराट को ऐसा करने से रोका था लेकिन विराट से प्रेस कॉन्फ्रेंस में इससे इनकार किया था। विराट ने कहा था कि किसी ने भी उन्हें कप्तानी छोड़ने से नहीं रोका था। इसके बाद वनडे कप्तानी से विराट को हटा देने के बाद विवाद आगे आया। टी20 कप्तानी छोड़ते समय कोहली ने कहा था कि वह वनडे और टेस्ट की कप्तानी करते रहना चाहेंगे। लेकिन, वैसा हुआ नहीं जैसा कोहली ने सोचा था। लतीफ को लगता है कि इस पूरे प्रकरण से सिर्फ कोहली ही नहीं बल्कि भारतीय क्रिकेट को भी अस्थिर करेगा।
लतीफ ने कहा, ‘कुछ लोग इमोशनल होते हैं। वे जानते हैं कि कोहली को कब और कैसे उकसाया जा सकता है। जब उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप के बाद इस फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया, उन्हें वनडे की कप्तानी से भी हटाया गया। आपने सिर्फ कोहली को ही अस्थिर नहीं किया, आपने भारतीय क्रिकेट को अस्थिर कर दिया।’ कोहली अभी सिर्फ 33 साल के हैं। वह टेस्ट क्रिकेट में भारत के सबसे कामयाब कप्तान हैं। कोहली को अब दूसरे खिलाड़ी के अंडर खेलना होगा। शायद दूसरे खिलाड़ी को कप्तान के रूप में वैसे ही तैयार करना जैसे महेंद्र सिंह धोनी ने उन्हें ग्रूम किया था।