Politics News
नदियाः रानाघाट के भाजपा सांसद जगन्नाथ सरकार के गाड़ी के सामने बमबाजी को केंद्रकर शनिवार रात हरिनघाटा में उत्तेजना फैल गई। कल्याणी में दी काश्मीर फाइल्स सिनेमा देखकर सांसद राजनीति काम से हरिनघाटा अंचल में गये थें। बम उनके गाड़ी के सामने फेंका गया, अंधेरा होने के कारण बम फेंकने वाले को पहचाना नहीं जा सका। शक्तिशाली बिस्फोट की आवाज से इलाका दहल उठा, फिर भी विस्फोट से किसी प्रकार की हानी नहीं पहुंची है। घटना की खबर पाकर आसपास अंचल के भाजपा कार्यकर्ता बाईक एवं गाड़ी से मौके पर पहुंचे। उनके साथ हरिनघाटा थाना अंतर्गत मोहनपुर फाड़ी में जाकर सांसद ने घटना की शिकायत दर्ज कराया। सांसद का आरोप है कि बहुत दिनों से सत्ताधारी पार्टी के लोगों के निशाने पर है, उनके सह पर समाजविरोधियों ने हमला किया है, हांलाकि ऐसी घटनाओं से डरने वाले नहीं है।