Home Daily News Kal se madhyamik , 11 lakh se jyada examinee denge exam | कल से माध्यमिक, 11 लाख से अधिक परीक्षार्थी देंगे परीक्षा

Kal se madhyamik , 11 lakh se jyada examinee denge exam | कल से माध्यमिक, 11 लाख से अधिक परीक्षार्थी देंगे परीक्षा

0

 Daily News

कोलकाता : कल यानी सोमवार से माध्यमिक की परीक्षा शुरू हो रही है। इस बार रिकॉर्ड संख्या में माध्यमिक परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षार्थियों की कुल संख्या 11 लाख 26863 है। इस बारे में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए माध्यमिक शिक्षा पर्षद के अध्यक्ष कल्याणमय गांगुली ने कहा कि कल यानी 7 मार्च से शुरू हो रही माध्यमिक परीक्षा में सभी छात्र – छात्राओं को 11.45 बजे के अंदर अपने परीक्षा केंद्र में पहुंच जाना होगा। 12 बजे से छात्र-छात्राएं उत्तर पुस्तिका में अपना उत्तर लिख पाएंगे, परीक्षा से जुड़े सभी विभागों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है। अपराह्न 3 बजे तक परीक्षा चलेगी। इस वर्ष कुल 11 लाख 26863 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं जो पिछले वर्ष की तुलना में 50000 अधिक है। इनमें छात्रों की संख्या 500059 है जबकि कुल 626804 छात्राएं परीक्षा देंगी। इस वर्ष कोविड प्रोटोकॉल एवं अधिक परीक्षार्थी होने के कारण 4000 से अधिक परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जहां 53176 परीक्षक नियुक्त किए जाएंगे। छात्र – छात्राओं के लिए मास्क पहन कर आना अनिवार्य किया गया है। अगर कोई परीक्षार्थी बीमार होता है तो हर परीक्षा केंद्र में आइसोलेशन रूम की व्यवस्था की गयी है। परीक्षा केंद्र में इंटरनेट की सेवा बंद रहेगी और परीक्षा को लेकर बोर्ड सभी परीक्षा केंद्र के अधिकारियों से संपर्क में रहेगा। मैसेज के जरिए सभी जानकारी प्राप्त की जा सकेगी। कल्याणमय गांगुली ने कहा कि सीसी, कंपार्टमेंट ना होने के बावजूद इस वर्ष अधिक संख्या में इसलिए रजिस्ट्रेशन करवाया गया ताकि कोरोना के कारण अगर परीक्षा नहीं होती है तो सभी को पास कर दिया जाएगा। इसका फायदा दो-तीन साल पहले पढ़ाई छोड़ चुके छात्र छात्राओं को मिल सकता है। इस कारण पढ़ाई छोड़ चुके कई छात्र-छात्राओं ने इस वर्ष परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है। अब देखना है कि जब ऑफलाइन के माध्यम से परीक्षा हो रही है तो कितने छात्र छात्राएं परीक्षा देने आते हैं।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here