Home Business news Jio se logon ka ho raha hai disillusioned, Airtel ne jode 15.91 lakh new customers | जियो से लोगों का हो रहा मोह भंग, एयरटेल ने जोड़े 15.91 लाख नए ग्राहक

Jio se logon ka ho raha hai disillusioned, Airtel ne jode 15.91 lakh new customers | जियो से लोगों का हो रहा मोह भंग, एयरटेल ने जोड़े 15.91 लाख नए ग्राहक

0

 Business News

फरवरी में दूरसंचार उपभोक्ताओं की संख्या घटकर 116.60 करोड़ रह गई है। इस दौरान देश में रिलायंस जियो और वोडाफोन आइडिया (VI) के ग्राहक घटे हैं। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) के मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में टेलीफोन ग्राहकों की संख्या जनवरी 2022 के अंत के 116.94 करोड़ थी जो फरवरी 2022 के अंत में 116.60 करोड़ रह गई है।

फरवरी में लगातार तीसरे महीने रिलायंस के घटे ग्राहक
फरवरी लगातार तीसरा महीना था जब रिलायंस जियो ने अपने मोबाइल ग्राहक गंवाए हैं। कंपनी के मोबाइल ग्राहकों की संख्या 36.6 लाख घटकर 40.27 करोड़ रह गई।
VI के मोबाइल ग्राहकों की संख्या में भी गिरावट आई। इसने 15.32 लाख मोबाइल ग्राहकों को खो दिया, जबकि बीएसएनएल और एमटीएनएल के क्रमशः 1.11 लाख और 5,097 कनेक्शन कम हुए।

एयरटेल ने 15.91 लाख नए ग्राहक जोड़े
आंकड़ों के मुताबिक, मोबाइल खंड में भारती एयरटेल एकमात्र कंपनी रही, जिसके कनेक्शनों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। भारती एयरटेल ने फरवरी में 15.91 लाख नए ग्राहक जोड़े। इसके साथ ही इसके ग्राहकों की संख्या 35.80 करोड़ पर पहुंच गई है।

वायरलाइन में रिलायंस ने जोड़े ग्राहक
रिलायंस जियो ने वायरलाइन में सबसे अधिक 2.44 लाख नए ग्राहकों को जोड़ा है। इसके बाद भारती एयरटेल ने 91,243 ग्राहक जोड़े, फिर वोडाफोन आइडिया ने 24,948, क्वाड्रेंट ने 18,622 और आखिरी में टाटा टेलीसर्विसेज ने 3,772 ग्राहक जोड़े हैं।

बीएसएनएल और एमटीएनएल की वायरलाइन में संयुक्त रूप से 49.5% हिस्सेदारी है। इन कंपनियों ने क्रमशः 49,074 और 21,900 फिक्स्ड लाइन ग्राहक गंवाए। देश में ब्रॉडबैंड ग्राहकों की संख्या फरवरी में मामूली घटकर 78.33 करोड़ रह गई, जो जनवरी में 78.34 करोड़ थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here