Business News
वाशिंगटन, एजेंसी। रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण उत्पन्न खाद्यान्न संकट को लेकर वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) को आड़े हाथ लिया। उन्होंने कहा कि अनाज के निर्यात के जरिए इस समस्या का समाधान निकालने की क्षमता रखने वाले भारत जैसे देशों को डब्ल्यूटीओ की वजह से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
सीतारमण ने कहा कि हाल में समाप्त हुई अंतराष्ट्रीय मुद्रा कोष और विश्व बैंक की सालाना वसंत बैठक के दौरान भारत की चिंताओं के जवाब में डब्ल्यूटीओ की महानिदेशक नगोजी ओकोंजा इवेला ने कहा कि संगठन इस ओर सकारात्मक रूप से ध्यान दे रहा है और समाधान की उम्मीद है।
सीतारमण ने कहा, पूर्ण सत्र के दौरान डब्ल्यूटीओ की प्रतिक्रिया बहुत ही सकारात्मक थी। मुझे उम्मीद है कि हम दशक भर पुरानी उस बाधा से पार पा सकेंगे। इसका लाभ किसानों को भी मिलेगा। भारत ने यूक्रेन संकट की पृष्ठभूमि में खाद्यान्न निर्यात व विनिर्माण के अवसरों की पहचान की है।
और पढ़े starnewshindi.com/2022/04/is-week-gold-aur-silver-ki-keemat-me.html