Home Business news Isha Ambani sambhalengi Reliance Retail Business | ईशा अंबानी संभालेंगी रिलायंस रिटेल बिजनेस

Isha Ambani sambhalengi Reliance Retail Business | ईशा अंबानी संभालेंगी रिलायंस रिटेल बिजनेस

0

 Business News

जल्द हो सकता है चेयरमैन बनाने का ऐलान, एक दिन पहले मुकेश ने बेटे आकाश को सौंपा था जियो

दुनिया के सबसे अमीर बिजनसमैनों में से एक मुकेश अंबानी की बेटी ईशा को रिलायंस रिटेल की कमान सौंपी जा रही है। वह रिटेल बिजनेस की चेयरमैन होंगी। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में ये दावा किया गया है। दो दिन पहले 27 जून को ही जियो की बोर्ड मीटिंग में आकाश अंबानी को जियो इन्फोकॉम लिमिटेड के बोर्ड ने चेयरमैन नियुक्त किया था। इन नियुक्तियों से साफ है कि मुकेश अंबानी अपने साम्राज्य को अगली पीढ़ी को सौंपने के प्लान पर अब तेजी से काम कर रहे हैं।

आज हो सकती है घोषणा
ब्लूमबर्ग ने अपनी रिपोर्ट में इस मामले की जानकारी रखने वाले लोगों के हवाले से लिखा, ‘ईशा अंबानी के चेयरमैन बनने की घोषणा जल्द हो सकती है। ईशा वर्तमान में रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड की डायरेक्टर हैं। ईशा ने येल और स्टेनफोर्ड से पढ़ाई की है।

2015 में उन्होंने फैमिली बिजनेस जॉइन किया था। वह जियो प्लेटफॉर्म्स, जियो लिमिटेड के बोर्ड में भी शामिल हैं। उनकी शादी दिसंबर 2018 में कारोबारी अजय पीरामल के बेटे आनंद पीरामल से हुई थी। खबर में आगे बढ़ने से पहले पोल पर अपनी राय दीजिए…

16 साल की उम्र में सुर्खियों में आईं थीं ईशा
ईशा अंबानी पहली बार 16 साल की उम्र में सुर्खियों में आईं थीं। तब वह दुनिया की सबसे कम उम्र की अरबपति उत्तराधिकारियों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर थीं। ईशा रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड के लिए डिजिटल, एडवर्टाइजमेंट, कम्यूनिकेशन और क्रिएटिव सहित सभी मार्केटिंग टीमों के लिए स्ट्रैटेजी डेवलपमेंट और इम्प्लीमेंटशन देखती हैं।

2016 में फैशन पोर्टल Ajio की लॉन्चिंग का श्रेय ईशा को दिया जाता है। ईशा के पिता मुकेश अंबानी के एक पुराने बयान के अनुसार, जियो के लॉन्च के पीछे ईशा प्रेरणा थी। उन्होंने आकाश अंबानी को ब्रांडिंग और कंज्यूमर से जुड़े फैसलों में मदद की।

करीब 900 अरब डॉलर का भारत का रिटेल मार्केट
रिलायंस रिटेल और रिलायंस जियो दोनों रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की सब्सिडियरी कंपनियां है। मुकेश अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। भारत का रिटेल मार्केट करीब 900 अरब डॉलर (लगभग 70 लाख करोड़ रुपए) का है।

साल 2024 तक इसके 1.3 ट्रिलियन डॉलर (करीब 100 लाख करोड़ रुपए) होने की उम्मीद है। यही वजह है कि रिलायंस भारत के रिटेल ऑनलाइन मार्केट के साथ ऑफलाइन मार्केट को भी ज्यादा से ज्यादा कैप्चर करना चाहती हैं और इसी रास्ते पर आगे बढ़ रही है।

2014 से सुपरमार्केट ऑपरेट कर रही जियो
रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड अक्टूबर 2014 से सुपरमार्केट ऑपरेट कर रही है जिसमें कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स, फूड और ग्रॉसरी, फैशन, ज्वैलरी, जूते और कपड़े मिलते हैं। इसके साथ-साथ ऑनलाइन रिटेल वेंचर, जियो मार्ट और डिजिटल आर्म जियो प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड (JPL) का भी ऑपरेशन रिलायंस रिटेल करता है।

युवा पीढ़ी अब लीडरशिप की भूमिका निभाने के लिए तैयार
28 दिसंबर 2021 को धीरूभाई अंबानी के जन्मदिन के मौके पर मुकेश अंबानी ने कहा था, ‘युवा पीढ़ी अब लीडरशिप की भूमिका निभाने के लिए तैयार है। अब मैं उत्तराधिकार की प्रक्रिया को तेज करना चाहता हूं। हमें नई पीढ़ी का मार्गदर्शन करना चाहिए। उन्हें सक्षम बनाना चाहिए। उन्हें प्रोत्साहित करना चाहिए और बैठकर तालियां बजानी चाहिए।’

मुकेश अंबानी ने कहा था, ‘मैं हर दिन रिलायंस के लिए बच्चों के जुनून, कमिटमेंट और समर्पण को देख और महसूस कर सकता हूं। मैं उनमें वही आग और काबिलियत देखता हूं, जो मेरे पिता के पास लाखों लोगों के जीवन में बदलाव लाने और भारत के विकास में योगदान देने के लिए थी। समय आ गया है कि इस बड़े अवसर का लाभ उठाकर रिलायंस के भविष्य के विकास की नींव रखी जाए।’

उन्होंने कहा था, ‘रिलायंस एक कपड़ा कंपनी के रूप में शुरू हुई थी। अब हम कई बिजनेसेस में शामिल हैं। इसकी ऑयल टु केमिकल वाली कंपनी अब रिटेल, टेलिकॉम, ई-कॉमर्स जैसे सेक्टर में नंबर वन है। हमने अपने एनर्जी बिजनेस को भी पूरी तरह से नया रूप दिया, अब रिलायंस क्लीन एंड ग्रीन एनर्जी और मटेरियल्स में ग्लोबल लीडर बनने की ओर अग्रसर है।’

और पढ़े starnewshindi.com/2022/06/30-june-tak-kara-le-aadhar-pan-link.html

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here