Home Business news Is week gold-silver ki prices me decrease, silver 1,590 aur gold 232 rupees cheap hua | इस हफ्ते सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट, चांदी 1,590 और सोना 232 रुपए सस्ता हुआ

Is week gold-silver ki prices me decrease, silver 1,590 aur gold 232 rupees cheap hua | इस हफ्ते सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट, चांदी 1,590 और सोना 232 रुपए सस्ता हुआ

0

 Business News

इस हफ्ते सोने-चांदी के दामों में गिरावट देखने को मिली है। हालांकि, इस हफ्ते सोने के मुकाबले चांदी की कीमत में ज्यादा गिरावट देखने को मिली है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के अनुसार सर्राफा बाजार में इस हफ्ते चांदी डेढ़ हजार रुपए से ज्यादा की गिरावट आई है। इस हफ्ते की शुरुआत, यानी 6 जून को ये 62,471 रुपए पर थी जो अब 60,881 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई है। यानी इस हफ्ते इसकी कीमत 1,590 रुपए कम हुई है।

सोने की बात करें तो इस हफ्ते इसकी कीमत में 232 रुपए की गिरावट आई है। 6 जून को सोना 51,167 रुपए पर था, जो अब 11 जून को 50,935 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया है।

सोने की कीमत 51,500 रुपए से ऊपर जाने की संभावना कम
2020 से 2021 तक सोने की कीमत 48,600-48,700 रु. प्रति 10 ग्राम के बीच घूमती रही। एमके वेल्थ मैनेजमेंट की रिपोर्ट के मुताबिक इस साल सोने की कीमत 51,500 रु. प्रति 10 ग्राम से ऊपर जाने की संभावना कम है।

ब्याज दरें बढ़ना सोने में स्थिरता की प्रमुख वजह
एमके वेल्थ मैनेजमेंट के मुताबिक, अमेरिका, यूरोप और भारत समेत दुनियाभर में ब्याज दरें बढ़ी हैं। यह सिलसिला आगे जारी रह सकता है। ऐसे में निवेश के लिए सोने की खरीद घट जाती है। वैसे भी ब्याज दरें बढ़ने पर डॉलर महंगा होता है, जिसके चलते सोने की कीमत कम नजर आती है।

महंगाई सोने की जगह डॉलर को सपोर्ट कर रही
पृथ्वी फिन मार्ट के डायरेक्टर और कमोडिटी एंड करेंसी हेड मनोज जैन ने बताया कि महंगाई सोने की जगह डॉलर को सपोर्ट कर रही है। अमेरिका में महंगाई दर 8.5% तक पहुंचने से फेड लगातार ब्याज दर बढ़ा रहा है। इससे डॉलर इंडेक्स मजबूत हो रहा है। नतीजतन सोने की कीमत नहीं बढ़ रही है।

आने वाले दिनों में चांदी में आ सकती है तेजी
सोने की कीमतें चांदी की तुलना में इस समय काफी अधिक हैं। गोल्ड सिल्वर रेश्यो फिलहाल 83 के पार है। जानकारों की मानें तो ऐसे में चांदी में निवेश बढ़ेगा और सफेद धातु की कीमतें सालभर में 85 हजार रुपए प्रति किलो तक जा सकती हैं।

गोल्ड सिल्वर रेश्यो बताता है कि एक औंस सोने से कितनी चांदी की खरीदारी की जा सकती है। रेश्यो ज्यादा होने का अर्थ है कि सोने की कीमत अधिक है, जबकि रेश्यो कम होने का मतलब है चांदी महंगी है। गोल्ड सिल्वर रेश्यो 62 के आस-पास रहता है, जो कि इस समय 83 से ऊपर है। जिसका मतलब है कि 1 औंस गोल्ड खरीदने के लिए 83 औंस चांदी चाहिए।

85,000 रुपए तक जा सकती चांदी
केडिया एडवाइजरी के डायरेक्टर अजय केडिया कहते हैं, बीते 12 मई को गोल्ड-सिल्वर रेश्यो इस साल के उच्चतम स्तर 89 पर था, जो अब घटकर 83.64 पर आ गया है। इसका मतलब है चांदी के दाम बढ़ रहे हैं। यह तेजी अभी जारी रहेगी। इसके चलते साल भर में चांदी 85,000 रुपए प्रति किलो तक जा सकती है।

और पढ़े .starnewshindi.com/2022/06/government-ne-surrogate-aur-misleading.html

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here