Home Business news Is week gold aur silver ki keemat me badi girawaat, Gold 1,116 aur silver 3,225 rupees sasti hui | इस हफ्ते सोने-चांदी की कीमतों में बड़ी गिरावट, सोना 1,116 और चांदी 3,225 रुपए सस्ती हुई

Is week gold aur silver ki keemat me badi girawaat, Gold 1,116 aur silver 3,225 rupees sasti hui | इस हफ्ते सोने-चांदी की कीमतों में बड़ी गिरावट, सोना 1,116 और चांदी 3,225 रुपए सस्ती हुई

0

 Business News

सोने-चांदी के दामों में इस हफ्ते बड़ी गिरावट देखने को मिली है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के अनुसार सर्राफा बाजार में इस हफ्ते की शुरुआत यानी 18 अप्रैल को सोना 53,590 रुपए पर था जो अब 23 अप्रैल को 52,474 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। यानी इस हफ्ते इसकी कीमत 1,116 रुपए कम हुई है।


चांदी भी 67 हजार से नीचे आई
IBJA की वेबसाइट के अनुसार इस हफ्ते चांदी में हजार रुपए से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है। इस हफ्ते की शुरुआत में ये 69,910 रुपए पर थी जो अब 66,685 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई है। यानी इस हफ्ते इसकी कीमत 3,225 रुपए कम हुई है।

इस साल सोना-चांदी अब भी बढ़त में
अगर 2022 की बात करें तो इस साल अब तक सोना 4,195 रुपए महंगा हो गया है। 1 जनवरी को ये 48,279 रुपए प्रति 10 ग्राम में था जो अब 52,474 रुपए पर पहुंच गया है। वहीं चांदी की बात करें तो ये 62,035 रुपए से बढ़कर 66,685 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है। यानी ये भी इस साल अब तक 4,650 रुपए महंगी हुई है।

मिस्ड कॉल देकर पता लगाएं सोने का रेट
आप सोना और चांदी का भाव आसानी से घर बैठे पता लगा सकते हैं। इसके लिए आपको सिर्फ 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा। इसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं।

और पढ़े starnewshindi.com/2022/04/pm-boris-johson-two-day-tour-par-pohche.html

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here