Home Technology news IQOO 9 series ke 3 phone launch | आईकू 9 सीरीज के 3 फोन लॉन्च

IQOO 9 series ke 3 phone launch | आईकू 9 सीरीज के 3 फोन लॉन्च

0

 Technology  News

आईकू ने लंबे समय से चर्चित अपने आईकू 9 स्मार्टफोन सीरीज को आखिरकार भारत में लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज के तहत कंपनी ने आईकू 9, आईकू 9 प्रो और आईकू 9 SE को मार्केट में उतारा है। तीनों स्मार्टफोन्स में पावरफुल बैटरी से लेकर दमदार प्रोसेसर मिलता है। आइए जानते हैं आईकू 9 सीरीज की कीमत और फीचर्स के बारे में…

आईकू 9 सीरीज की कीमत
आईकू 9 प्रो स्मार्टफोन के 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 64,990 रुपए और 12GB रैम + 256GB स्टोरेज की कीमत 69,990 रुपए है। जबकि इसके बेस मॉडल यानी आईकू 9 को 42,990 रुपए की कीमत पर खरीदा जा सकता है। इस कीमत में 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वैरिएंट मिलेगा। वहीं, इस सीरीज के आईकू 9 SE की कीमत 33,990 रुपए रखी गई है।

आईकू 9 और आईकू 9 प्रो की स्पेसिफिकेशंस

  • कंपनी ने आईकू 9 में स्नैपड्रैगन 888+ चिपसेट मिलता है, जबकि इसके प्रो वैरिएंट में स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 प्रोसेसर मिलता है। इसके अलावा दोनों फोन्स में 6.78 इंच का सैमसंग E5 OLED डिस्प्ले मिलेगा, इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज और टच सैंपलिंग रेट 360 हर्ट्ज है।
  • कैमरे की बात करें तो आईकू 9 स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, इसमें 48 मेगापिक्सल का मेन लेंस, 13 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस और 13 मेगापिक्सल का पोट्रेट सेंसर मौजूद है। जबकि सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है। वहीं, दूसरी तरफ इसके प्रो वैरिएंट में भी ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, हालांकि इसमें 48 मेगापिक्सल की बजाय 50 मेगापिक्सल का मेन लेंस मिलेगा, जो गिंबल टेक्नोलॉजी से लैस है। इसके अलावा फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

आईकू 9 और आईकू 9 प्रो की बैटरी
आईकू 9 स्मार्टफोन में 4300 mAh की बैटरी है, जबकि आईकू 9 प्रो में 4700 mAh की बैटरी मिलेगी। इन दोनों फोन्स की बैटरी 120 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसके अलावा दोनों फोन्स में WiFi, GPS, ब्लूटूथ और यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स मिलेंगे।

आईकू 9 SE के फीचर्स
आईकू 9 SE स्मार्टफोन एंड्रॉइड 12 पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में 6.62 इंच का एफएचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है। इस फोन में स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट और 4,500mAh की बैटरी दी गई है, जो 66 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसके अलावा फोन में WiFi, GPS, ब्लूटूथ, हेडफोन जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स मिलेंगे।

कंपनी ने शानदार फोटोग्राफी के लिए आईकू 9 SE में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है। इसका मेन लेंस 48 मेगापिक्सल का है। इसमें 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर दिया गया है। इसके अलावा फोन में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here