Home Business news India aur China ke beech aapsi business record stur par barha | भारत और चीन के बीच आपसी कारोबार रिकॉर्ड स्तर पर बढ़ा

India aur China ke beech aapsi business record stur par barha | भारत और चीन के बीच आपसी कारोबार रिकॉर्ड स्तर पर बढ़ा

0

 Business News

नयी दिल्ली: भारत और चीन के बीच आपसी कारोबार रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है। एक जनवरी से 30 नवंबर 2021 के बीच दोनों देशों में कुल 8.57 लाख करोड़ रुपये का कारोबार हुआ है, जो पिछले साल के मुकाबले 46.4 प्रतिशत अधिक है। इन 11 महीनों में भारत ने चीन से 6.59 लाख करोड़ रुपये का सामान खरीदा, जो पिछले साल के मुकाबले 49% ज्यादा है।

चीन ने भारत से कुल 1.98 लाख करोड़ रुपये का सामान खरीदा, जो पिछले साल के मुकाबले 38.5% अधिक है। दोनों देशों के बीच रिकॉर्ड कारोबार का यह आंकड़ा दुनिया को चौंकाने वाला है क्योंकि पिछले साल से दोनों देशों के बीच एलएसी पर तनाव बढ़ा हुआ है। दोनों तरफ से 50-50 हजार से ज्यादा सैनिक तैनात हैं। यह संख्या 1962 के युद्ध के बाद सबसे ज्यादा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here