Home Sports News IND vs PAK: saanse roak dene waali match me team India ne maari baazi, Hardik Pandya ne balling ke baad batting se bhi kiya kamal | सांसें रोक देने वाले मैच में टीम इंडिया ने मारी बाज़ी, हार्दिक पांड्या ने गेंद के बाद बल्ले से भी किया कमाल

IND vs PAK: saanse roak dene waali match me team India ne maari baazi, Hardik Pandya ne balling ke baad batting se bhi kiya kamal | सांसें रोक देने वाले मैच में टीम इंडिया ने मारी बाज़ी, हार्दिक पांड्या ने गेंद के बाद बल्ले से भी किया कमाल

0

 Sports News

Asia Cup 2022, IND vs PAK: पाकिस्तान ने पहले खेलने के बाद 147 रन बनाए थे. इसके जवाब में भारत ने दो गेंद शेष रहते लक्ष्य का पीछा कर लिया. हालांकि, 16 ओवर तक पाकिस्तान की टीम मैच में आगे चल रही थी.

Asia Cup 2022, India vs Pakistan: दुबई में खेले गए एशिया कप के दूसरे मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया. पाकिस्तान ने पहले खेलने के बाद 147 रन बनाए थे. इसके जवाब में टीम इंडिया ने अंतिम ओवर में सिर्फ 5 विकेट खोकर लक्ष्य का पीछा कर लिया. हार्दिक पांड्या ने छक्का लगाकर भारत को जीत दिलाई.

भारत की इस जीत के हीरो रहे स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या. हार्दिक ने पहले गेंदबाजी में तीन विकेट चटकाए और फिर बल्लेबाजी में चार चौकों औक एक छक्के की मदद से नाबाद 33 रन बनाए. वह जब बैटिंग के लिए आए थे तो भारत ने 15वें ओवर में सिर्फ 89 रनों पर अपने चार विकेट गंवा दिए थे. 

बेहद खराब रही थी टीम इंडिया की शुरुआत

पाकिस्तान से मिले 148 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. पहले ही ओवर में सलामी बल्लेबाज केएल राहुल शून्य पर आउट हो गए. उन्हें डेब्यू मैन नसीम शाह ने बोल्ड किया. इसके बाद पावर प्ले में पाकिस्तानी गेंदबाजी लगातार सटीक लाइन लेंथ पर गेंदबाजी करते रहे.

शून्य पर विराट कोहली को जीवनदान मिला और फिर उन्होंने इसका फायदा उठाया. इस दौरान कोहली अपनी पुरानी लय में दिखे. उन्होंने तीन चौके और एक छक्का लगाया. हालांकि, रोहित लगातार संघर्ष करते और सिर्फ 12 रन बनाकर आउट हो गए. कोहली के रूप में भारत को तीसरा झटका लगा. कोहली 35 रन बनाकर नवाज की गेंद पर कैच आउट हुए. 

रोहित और कोहली के आउट होने के बाद भारतीय टीम मुश्किल में दिख रही थी. ऐसे में चार नंबर पर बैटिंग करने आए रवींद्र जडेजा ने मोर्चा संभाला. पहले जड्डू ने सूर्यकुमार यादव (18 रन) के साथ चौथे विकेट के लिए 36 रनों की साझेदारी की. इसके बाद जब सूर्य आउट हो गए तो जडेजा ने हार्दिक पांड्या के साथ भारत को मुश्किल से निकाला. रवींद्र जडेजा ने 29 गेंदों में 35 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 2 चौके और 2 छक्के निकले. वहीं हार्दिक पांड्या ने सिर्फ 17 गेंदों में नाबाद 33 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 1 छक्का लगाया.

वहीं पाकिस्तान के लिए डेब्यू मैन नसीम शाह ने शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने अपने चार ओवर में 27 रन देकर दो विकेट चटकाए. नसीम ने राहुल और सूर्यकुमार को बोल्ड किया. इसके अलावा स्पिनर मोहम्मद नवाज ने 3 विकेट झटके.

ये भी पढ़ें-https://www.starnewshindi.com/2022/08/pakistan-ke-haar-ke-baad-politicians-ki.html

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here