Home Sports News IND vs AUS ke bich T20 series aaj se hoga shuru , jaaniye pahle match me kaise hogi pitch aur possible playing 11 | भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच T20 सीरीज का आज से आगाज, जानें पहले मैच में कैसी होगी पिच और प्लेइंग-11

IND vs AUS ke bich T20 series aaj se hoga shuru , jaaniye pahle match me kaise hogi pitch aur possible playing 11 | भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच T20 सीरीज का आज से आगाज, जानें पहले मैच में कैसी होगी पिच और प्लेइंग-11

0

 Sports News

IND vs AUS T20 Series: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला आज मोहाली में खेला जाएगा.

IND vs AUS Match Preview:  भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज आज (20 सितंबर) से शुरू हो रही है. आगामी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के नजरिए से यह सीरीज बेहद अहम होने वाली है. टीम इंडिया (Team India) की कोशिश यहां अपनी परफेक्ट प्लेइंग-11 कॉम्बिनेशन खोजने पर होगी, वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम भी अपने वर्ल्ड कप टाइटल को डिफेंड करने के लिए तैयारियों को अंतिम रूप देना चाहेगी. दोनों टीमों के बीच आज मोहाली में शाम 7.00 बजे मैच शुरू होगा. 

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 23 टी20 इंटरनेशनल खेले गए हैं. इनमें भारत का पलड़ा भारी रहा है. भारत ने 13 मैच जीते हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया के हिस्से 9 मैच आए हैं. एक मैच बेनतीजा रहा है. दोनों टीमें आखिरी बार दिसंबर 2020 में सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर टकराई थीं, जहां ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 12 रन से हराया था, हालांकि यह मैच जिस सीरीज का हिस्सा था, वह सीरीज टीम इंडिया ने 2-1 से जीती थी.

आज कैसा रहेगा पिच और मौसम का मिजाज?
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला मुकाबला मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जाएगा. यहां 2018 से लेकर अब तक हुए 11 मैचों में 7 बार चेज़ करने वाली टीम को जीत मिली है. यानी टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनना बेहतर हो सकता है. मौसम की बात करें तो मोहाली में बादल छाए रहेंगे. बारिश के भी 25% आसार जताए गए हैं.

कैसी होगी दोनों टीमों की प्लेइंग-11? 

  • टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह. 
  • ऑस्ट्रेलिया: आरोन फिंच (कप्तान), जोस इंगलिस, स्टीवन स्मिथ, ग्लैन मैक्सवेल, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), टिम डेविड, कैमरून ग्रीन, एडम जम्पा, पैट कमिंस, जोस हेजलवुड, सीन एबॉट.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here