Sports News
केपटाउन : दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट शृंखला जीतने का सपना टूटने का दोष टीम की खराब बल्लेबाजी को देते हुए शुक्रवार को भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि वह इसके अलावा कोई और बड़ी वजह नहीं देख रहे हैं। मैच के बाद पुरस्कार समारोह में कोहली ने कहा कि बल्लेबाजी टीम की कमजोर कड़ी साबित हुई। यह बल्लेबाजी ही थी, जिसके कारण हारे। इसके अलावा किसी और किसी अन्य पहलू पर सवाल नहीं उठा सकते हैं। महत्वपूर्ण क्षणों में एकाग्रता की कमी की कीमत हमें चुकानी पड़ी। विरोधी टीम उन क्षणों को अपने नाम करने में सफल रही। दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज हम पर काफी देर तक दबाव बनाये रखने और हमें गलतियां करने के लिए मजबूर करने में सफल रहे। बल्लेबाजी में सुधार जरूरी है। शृंखला के दौरान कई बार हमारे एक बल्लेबाज के पवेलियन लौटने के बाद लगातार कई विकेट गिरे।
यह अच्छी चीज नहीं है। हमें पता है कि एक टीम के तौर पर हमने कितना लंबा सफर तय किया है। लोग यह उम्मीद कर रहे थे कि हम दक्षिण अफ्रीका को उसकी सरजमीं पर हरा सकते हैं। दक्षिण अफ्रीका ने आश्चर्यजनक रूप से अच्छा प्रदर्शन किया। हालांकि शृंखला के दौरान लोकेश राहुल और मयंक अग्रवाल की बल्लेबाजी तारीफ के काबिल रही। हमारी गेंदबाजी शानदार थी।