Home Politics News Ganesh Chaturthi: PM Modi ne Ganesh Chaturthi me di sbko badhai, CM Yogi ne bhi wish ki prosperity | PM मोदी ने देशवासियों को गणेश उत्सव की दी बधाई, CM योगी ने भी समृद्धि की कामना की

Ganesh Chaturthi: PM Modi ne Ganesh Chaturthi me di sbko badhai, CM Yogi ne bhi wish ki prosperity | PM मोदी ने देशवासियों को गणेश उत्सव की दी बधाई, CM योगी ने भी समृद्धि की कामना की

0

 Politics News

Ganesh Chaturthi Celebrations 2022: हिंदू पंचांग के अनुसार भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi Puja) का पर्व मनाया जाता है.

Ganesh Chaturthi 2022 Puja: देशभर में गणेश चतुर्थी पूजा (Ganesh Chaturthi 2022) की धूम है. जगह-जगह मूर्ति की स्थापना और समारोह आयोजित किए जा रहे हैं. गणपति बप्पा मोरया के नारों से वातावरण गुंजायमान हैं. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने देशवासियों को गणेश उत्सव की बधाई दी है. उन्होंने गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भगवान श्री गणेश (Lord Ganesh) की कृपा हम सभी पर सदैव बनी रहे. वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी प्रदेशवासियों को गणेश उत्सव की बधाई दी है.

हिंदू पंचांग के अनुसार भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को गणेश चतुर्थी का त्यौहार मनाया जाता है. ऐसी मान्यता है कि कि इसी दिन भगवान गणेश का जन्म हुआ था. 

पीएम मोदी ने दी देशवासियों को बधाई

पीएम नरेंद्र मोदी गणेश चतुर्थी की बधाई देते हुए कहा कि जिनसे विघ्नों का नाश होता है और जिनसे कार्य सिद्ध होता है, उन गणेश जी को हम सदैव प्रणाम और पूजा करते हैं. उन्होंने लोगों के लिए कामना करते हुए कहा कि गणेश का आशीर्वाद हम सभी पर हमेशा बना रहे. उन्होंने ट्वीट किया, ”यतो बुद्धिरज्ञाननाशो मुमुक्षोः, यतः सम्पदो भक्तसन्तोषिकाः स्युः. यतो विघ्ननाशो यतः कार्यसिद्धिः, सदा तं गणेशं नमामो भजामः. गणेश चतुर्थी की ढेरों शुभकामनाएं. गणपति बाप्पा मोरया!”

सीएम योगी ने भी सुख समृद्धि की कामना की

उधर, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी गणेश चतुर्थी की बधाई दी है. सीएम योगी ने ट्वीट किया, ”समस्त प्रदेश वासियों एवं श्रद्धालुओं को पावन पर्व ‘श्री गणेश चतुर्थी’ की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं! विघ्नहर्ता, मंगलकर्ता, भगवान श्री गणेश से प्रार्थना है कि सबको सुख-समृद्धि और आरोग्यता का आशीर्वाद प्रदान करें.”

शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi 2022) के दिन सूर्योदय से पहले स्नान कर व्रत का संकल्प लेना चाहिए. जहां गणपति बप्पा (Ganpati Bappa) की स्थापना करनी है वहां गंगाजल छिड़ककर उस जगह को पवित्र करें. उत्तर पूर्व दिशा में पूजा की चौकी रखें और उस पर लाल या सफेद कपड़ा बिछाकर पूजन सामग्री तैयार करें. भाद्रपद शुक्ल पक्ष चतुर्थी तिथि 30 अगस्त 2022, दोपहर 3.33 मिनट से 31 अगस्त 2022, दोपहर 3.22 मिनट तक है. पंचांगों में गणेश जी स्थापना का शुभ मुहूर्त 31 अगस्त यानी आज सुबह 11.05 से दोपहर 1.38 बजे तक बताया गया है.

ये भी पढ़ें:https://www.starnewshindi.com/2022/08/bjp-ki-suspended-leader-seema-patra.html

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here