Home Sports News Former England legend ne Mahendra singh Dhoni ka video share kar bataya Mankading se bachne ka tareeka | इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज ने महेन्द्र सिंह धोनी का वीडियो शेयर कर बताया ‘मांकडिंग’ से बचने का तरीका

Former England legend ne Mahendra singh Dhoni ka video share kar bataya Mankading se bachne ka tareeka | इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज ने महेन्द्र सिंह धोनी का वीडियो शेयर कर बताया ‘मांकडिंग’ से बचने का तरीका

0

 Sports News

इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर ने ट्विटर पर पूर्व भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी का वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो के जरिए उन्होंने बताया है कि ‘मांकडिंग’ से कैसे बचा जा सकता है.

Monty Panesar On Mankading: क्रिकेट में मांकडिंग लंबे वक्त से विवाद का विषय रहा है. दरअसल, पिछले दिनों इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने अपने नियमों में बदलाव किया. आईसीसी के नए नियमों के मुताबिक, मांकड़िंग आउट को रनआउट माना जाएगा. ब बैटर नॉनस्ट्राइकर एंड पर हो और बॉलर के गेंद रिलीज करने से पहले क्रीज छोड़ दे, तो अगर गेंदबाज ऐसे में स्टंप्स पर गेंद लगा दे, तो बैट्समैन को आउट करार दिया जाएगा. बहरहाल, पहले इसे खेल भावना के विपरीत माना जाता था, लेकिन अब आईसीसी ने इस पर नियम बना दिया है.

मोंटी पनेसर ने बताया मांकडिंग से बचने का तरीका

गौरतलब है कि लॉर्ड्स वनडे मैच में भारतीय महिला गेंदबाज दीप्ति शर्मा ने इसी तरह इंग्लैंड की चार्ली डीन को आउट किया था, जिसके बाद से इस पर लगातार विवाद जारी है. अब इस विवाद के बीच इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर मोंटी पनेसर ने बताया कि इस तरह से रनआउट होने से बचने का बेस्ट तरीका क्या है. साथ ही उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी का वीडियो शेयर किया है. दरअसल, यह वीडियो आईपीएल मैच के दौरान का है. पनेसर ने इस ट्वीट के कैप्शन में लिखा है कि ‘यह तरीका है कि आप कैसे बैक-अप करते हैं, बैट को क्रीज के अंदर रखें’

मोंटी पनेसर ने शेयर किया धोनी का वीडियो

दरअसल, इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर मोंटी पनेसर ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें धोनी नॉनस्ट्राइकर एंड पर हैं, वह खुद तो आगे निकल गए, लेकिन बैट को क्रीज में रखा. गौरतलब है कि लॉर्ड्स वनडे मैच में भारतीय महिला गेंदबाज दीप्ति शर्मा ने इंग्लैंड की चार्ली डीन को मांकडिंग आउट किया था, जिसके बाद इंग्लैंड के तमाम पूर्व क्रिकेटरों ने दीप्ति शर्मा की तीखी आलोचना की. हालांकि, दीप्ति शर्मा ने इस पर अब अपनी सफाई दी है. उन्होंने कहा कि चार्ली को वॉर्निंग देने के बाद भी जब वह नहीं मानी, तब उन्हें यह कदम उठाना पड़ा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here