Home Health news Fat barhata hai Cancer ki chances | मोटापा बढ़ाता है कैंसर का खतरा

Fat barhata hai Cancer ki chances | मोटापा बढ़ाता है कैंसर का खतरा

0

 Health News

अब तक मोटापे को हृदय रोग, मधुमेह और कई अन्य बीमारियों के लिए जिम्मेदार माना जाता रहा है किन्तु अब शोधकर्ताओं ने पाया है कि मोटापा कैंसर रोग के लिए भी जिम्मेदार हो सकता है क्योंकि यह हमारे शरीर में कुछ ऐसे रसायन पैदा करता है जिनसे कई प्रकार के कैंसर पैदा होने में सहायता मिलती है। शोधकर्ताओं के अनुसार इस प्रकार के कैंसर होने की संभावना सर्वाधिक है जिनका संबंध सेक्स हार्मोन एस्ट्रोजन और टेस्टोस्टेरोन से हो जैसे ब्रेस्ट कैंसर, गर्भाशय कैंसर और प्रोस्टेट कैंसर। मोटापे से कोलोन कैंसर होने का खतरा भी बढ़ जाता है क्योंकि बड़े फैट सेल अधिक इंसुलिन बनाते हैं। शोध से यह एक अच्छा समाचार मिला है कि शरीर के वजऩ में 5 प्रतिशत की कमी से भी इन कैंसरों से काफी बचाव संभव हैं। ●

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here