Sports News
IPL 2022 का आगाज हो गया है। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता के बीच खेला गया। जहां केकेआर ने चेन्नई को 6 विकेट से हरा दिया। मैच में KKR के सामने 132 रन का टारगेट था, जिसे टीम ने 4 विकेट खोकर 19वें ओवर में हासिल कर लिया। अजिंक्य रहाणे (44) टॉप स्कोरर रहे। वहीं, चेन्नई की ओर से ड्वेन ब्रावो ने 3 विकेट चटकाए।
इससे पहले CSK ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 131/5 का स्कोर बनाया था। पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने 38 गेंदों में नाबाद 50 रन बनाए। केकेआर की ओर से उमेश यादव ने 20 रन देकर 2 विकेट लिए और उन्हें मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी मिला। चलिए हम आपको पहले मुकाबले के यादगार मोमेंट्स दिखाते हैं –