Home Business news Desh ki top 10 cars | देश की टॉप-10 कारें

Desh ki top 10 cars | देश की टॉप-10 कारें

0

 Business News

इसमें मारुति की 7 कार शामिल, जानिए मारुति के बाद किन कंपनियों का रहा दबदबा

ऑटोमोबाइल कंपनियों ने फरवरी के ऑटो सेल्स डेटा जारी कर दिए हैं। सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप-10 कारों में मारुति स्विफ्ट ने बाजी मारी है, इसके बाद डिजायर, वैगनआर रही है। वहीं टाटा मोटर्स की नेक्सन टॉप 5 में अपना स्थान बनाया है, वहीं टॉप 10 में हुंडई वेन्यू और क्रेटा खुद को शामिल करने में सफल रही है। कुछ मॉडल्स की बिक्री में कमी आई है तो कुछ की बिक्री में वृद्धि हुई है। आइये जानते हैं।

सबसे ज्यादा बिकने वाली कार टॉप- 3 कार
1.मारुति स्विफ्ट -5.90 लाख
2.मारुति डिजायर- 6.09 लाख
3.मारुति वैगनआर -5.40 लाख

1. मारुति स्विफ्ट
इस कार की फरवरी 2022 में 19,202 यूनिट बेचीं गई है जो कि पिछले फरवरी के 20,264 यूनिट्स के मुकाबले 5।24% कम है, इसके बावजूद बिक्री में पहले नंबर पर रहने में सफल रही है। स्विफ्ट लंबे समय से पहले पांच स्थानों पर बनी हुई है और लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रही है और फरवरी महीने में पहले स्थान पर रहने में कामयाब रही है।

2. मारुति डिजायर
इसके बाद कॉम्पैक्ट सेडान डिजायर रही है जिसकी फरवरी 2022 में 17,438 यूनिट बेचीं गई है जो कि पिछले फरवरी के 11,901 यूनिट्स के मुकाबले 46.52% ज्यादा है। वैसे तो यह टॉप 5 में बहुत कम आती है लेकिन फरवरी महीने में इसे ग्राहकों का खूब प्यार मिला है जिस वजह से करीब दोगुनी बिक्री के साथ दूसरे स्थान पर अपनी जगह बनाने में कामयाब रही है। यह कंपनी ने के लिए भी एक आश्चर्यजनक आंकड़ा है।

3. मारुति वैगनआर
इसकी फरवरी 2022 में 14,669 यूनिट बेचीं गई है जो कि पिछले फरवरी के 18,728 के मुकाबले 21.67% कम है। इसे नए अवतार में लाये जाने का इंतजार किया जा रहा था जिस वजह से बिक्री में थोड़ी कमी रही है। अब कंपनी ने कुछ अपडेट के साथ लाया है लेकिन कंपनी इसे दो नए इंजन ऑप्शन व कुछ और नए अपडेट के साथ लाने वाली है, उसके बाद यह फिर से पहले नंबर पर आ सकती है।

4. मारुति बलेनो
इसके भी नए मॉडल को हाल ही में लॉन्च किया गया है और बहुत से ग्राहक इसके आने का इंतजार कर रहे थे शायद इसी वजह से फरवरी में इसकी बिक्री कम रही है। इसकी फरवरी 2022 में 12,570 यूनिट बेचीं गई है जो कि पिछले फरवरी के 20,070 के मुकाबले 37.36% कम है। इसे लॉन्च के बाद करीब 25,000 बुकिंग मिल चुकी है, ऐसे में अगले महीने इसकी बिक्री भी बेहतर हो सकती है।

5. टाटा नेक्सन
टाटा मोटर्स की नेक्सन SUV पांचवें नंबर पर रही है इसकी फरवरी 2022 में 12,259 यूनिट बेचीं गई है जो कि पिछले फरवरी के 7,929 के मुकाबले 54.60% कम है। करीब दोगुनी बिक्री के साथ यह SUV टॉप 5 में स्थान बनाने में कामयाब रही है और ऐसा यह पिछले कुछ महीनों से कर रही है। कंपनी लगातार इसे नए अपडेट के साथ लाती है इसी वजह से ग्राहकों से इसे शानदार फीडबैक मिला है।

6. मारुति सुजुकी अर्टिगा

यह MPV छठवें स्थान पर रही है जिसकी फरवरी 2022 में 11,649 यूनिट बेचीं गई है जो कि पिछले फरवरी के 9,774 यूनिट के मुकाबले 19.18% ज्यादा है। इसे CNG में उपलब्ध कराए जाने का लाभ इसे लगातार मिल रहा है जिस वजह यह टॉप 10 में अपना स्थान बना पाई

7. मारुति ऑल्टो

मारुति सुजुकी की छोटी कार की लोकप्रियता दिनों दिन कम होते जा रही है जो कि मिनी सेगमेंट की घटती लोकप्रियता को दर्शाता है। इसकी फरवरी 2022 में 11,551 यूनिट बेचीं गई है जो कि पिछले फरवरी के 16,919 यूनिट के मुकाबले 31।72% कम है। कंपनी की यह सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक होती थी लेकिन अब समय के साथ यह पीछे होती जा रही है।

8. हुंडई वेन्यू
हुंडई की छोटी SUV वेन्यू फरवरी 2022 में 10,212 यूनिट बेचीं गई है जो कि पिछले फरवरी के 11,224 यूनिट के मुकाबले 9.01% कम है। पिछले कुछ समय से इसकी बिक्री 10,000 के आंकड़ें से कम चल रही थी लेकिन बीते महीने यह बिक्री बेहतर रही है और यह आंकड़ा पार करने में कामयाब रही है।

9. मारुति सेलेरियो
नए अवतार में लाये जाने का फायदा सेलेरियो को मिला है और इसकी बिक्री में बढ़त दर्ज की गई है। इसकी फरवरी 2022 में 9,896 यूनिट बेचीं गई है जो कि पिछले फरवरी के 6,214 यूनिट के मुकाबले 59.25% ज्यादा है। यह सालाना आधार पर सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट में सबसे आगे हैं, इसकी बिक्री दोगुनी से भी ज्यादा हुई है।

10. हुंडई क्रेटा
इस SUV की बिक्री में लगातार कमी हो रही है लेकिन इसके बावजूद यह टॉप 10 लिस्ट में जगह बनाने में कामयाब रही है। इसकी फरवरी 2022 में 9,606 यूनिट बेचीं गई है जो कि पिछले फरवरी के 12,428 यूनिट के मुकाबले 22.70% कम है। हालांकि कंपनी पिछले साल सबसे ज्यादा SUV बेचने वाली कंपनी रही है लेकिन यह साल कंपनी के लिए अच्छा नहीं जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here